सिवनी। मामला नारायणगंज जनपद के अधीन कुम्हा नाव घाट माँ नर्मदा नदी का है।
इस मामले में क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि नाव घाट का ठेका अमित पटेल पिता रामलाल पटेल ग्राम झुरकी निवासी का है और घाट ओर कोई चला रहा है। जिसकी शिकायत जनपद सीईओ नारायणगंज से ग्रामीणों ने की जिसकी जांच के आदेश 3 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी ग्रामीणों ने शिकायत है कि घाट में रेट सूची नही लिखी है। वही नाव से जाने आने वाली लोगों ने मनमाने तोहर पर अधिक राशि लिए जाने का भी आरोप लगाया है। साथ ही सुरक्षा के कोई इंतजाम नही है।
रात्रि में अनाधिकृत यातायात नाव के जरिये किया जाने की भी आशंका है। घाट में उचित रेट लिस्ट,घाट आने जाने के लिए घाट ठीक बनाये, लाइट की व्यवस्था ओर समय घाट संचालन का निर्धारित कर बोर्ड लगाए की मांग ग्रामीणों ने अधिकारियों से की है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।