सिवनी। विकासखंड घंसौर में संचालित सरकारी अस्पताल में ओटी और ब्लड बैंक स्थापित किए जाने के साथ ही सरकारी डॉक्टर की संख्या में वृद्धि किए जाने की मांग की गई है। इन व्यवस्थाओं के चलते सुदूर अंचल क्षेत्र में रहने वाले आदिवासियों गरीब बीमारों को स्वास्थ्य का समुचित लाभ मिलेगा।
सिवनी जिले से 154 किलोमीटर सुदुर नर्मदांचल झिंझरई निवासी समाज सेवी नारायण बैजनाथ सिंह ने कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग, कमिश्नर बी चंद्र शेखर जबलपुर, विधायक योगेंद्र सिंह,संसद और केंद्रीय स्पात ओर ग्रामीण राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, स्वास्थ्य मंत्री भोपाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार, प्रधानमंत्री, भारत सरकार को पत्र भेज कर मांग किये है कि घँसौर आदिवासी विकासखण्ड है। और 77 पंचायत है। आदिवासी अंचल की 77 पंचायतों से जिला अस्पताल भौगोलिक दृष्टि से 170 से 180 किलोमीटर है। इसे देखते हुए घँसौर में इलाज मिल सके के मद्देनजर 2002-2003 में 100 बिस्तर का अस्पताल खोला गया परन्तु व्यवस्था नही की गई जिससे कोरोना काल के दौरान अनेक मृत्यु हुई। इसलिए घँसौर में ऑपरेशन थियेटर ओर ब्लड बैंक खोल जावे। इसके साथ ही स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक, शिशु रोग चिकित्सक, हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सक ओर शल्यक्रिया विशेषज्ञ चिकित्सक तत्काल पदस्थ करते हुए घँसौर अस्पताल में अच्छा इलाल मुहैया कराया जावे। वही केदारपुर अस्पताल में एक चिकित्सक पदस्थ पदस्त किया जावे की मांग जनहित में समाज सेवी झिंझरई निवासी ने की है।