सिवनी। बादलपार पुलिस चौकी अंतर्गत दो बाइक सवार की आमने की सामने भिड़ंत हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुरई थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने बताया कि बुड्डी गांव निवासी मनेष पुत्र स्वर्गीय किशोर बट्टी (25) व बबलू उर्फ देवी प्रसाद पुत्र चुन्नीलाल मर्सकोले (25) मंगलवार की रात बाइक क्रमांक एमपी 22 एमएफ 633 से सुकतरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सुकतरा निवासी सुनील मरावी पुत्र अतर लाल मरावी (25) व शेख मोहम्मद पुत्र साजिद मुसलमान (24) बाइक क्रमांक एमएच 31 बीजेड 7267 से बादल पार की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान पोतलई गांव के पास दोनों की बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। 108 वाहन सेवा की मदद से बाइक सवार घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। इस दौरान रास्ते में ही मनेष, सुनील व सैफ की मौत हो गई।वहीं बबलू उर्फ देवी प्रसाद पुत्र चुन्नीलाल मर्सकोले को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।