धर्म सिवनी

बाबा महाकालेश्वर धाम बोरदई में संगीतमयी शिवमहापुराण 23 से

सिवनी। नगर के समीपस्थ बोरदई पहाड़ी स्थित बाबा महाकालेश्वर के पवित्र प्रांगण में मंगलवार 23 फरवरी को दोपहर 2 बजे कलश स्थापना एवं कलश यात्रा उपरांत शिव के धाम में शिवकथामृत (शिवमहापुराण) का शुभारंभ वृंदावनधाम से पधारे कथा व्यास पूज्य ओमशंकर कृष्ण रसिक के मुखारविंद से प्रवाहित होगी। जिससे पूरा महाकालेश्वर धाम परिसर शिवभक्तिमय होकर हरहर बमबम के जय घोष से गुंजायमान हो रहा है।
ज्ञातव्य हो कि प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से11 बजे तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजन अभिषेक, एवं संस्कृत मूलपाठ पारायण होता है। एवं दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक संगीतमयी शिवमहापुराण की परम मोक्षदायनी कथा होती है। जिसमें सार्वजनिक तौर पर ग्राम, नगर के सभी शिवभक्त हर्षोल्लास पूर्वक अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। उक्त कार्यक्रम 23 फरवरी से 1 मार्च तक संचालित है। आयोजक समिति बोरदई (सिवनी) सभी श्रद्धालु भक्तो से शिवधाम महाकालेश्वर परिसर में पधारकर धर्म लाभ लेने की बात कही है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *