सिवनी/अरी। गुरुवार को सुबह जिला अस्पताल सिवनी से लगे पाल पेट्रोल पंप में शॉर्ट सर्किट के चलते हल्की आग लग जाने की खबर से वहां पहुंचे पेट्रोल भरवाने पहुंचे लोगों में जहां भीड़ लग गई। वहीं आग पर तत्काल काबू भी पा लिया गया। इस मामले में वहां पेट्रोल भराने पहुंचे लोगों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से हल्की-फुल्की आग लगी थी जिसे तत्काल बुझा लिया गया। वहीं इसके चलते पेट्रोल भराने पहुंचे वाहन चालकों की काफी भीड़ लग गई। पेट्रोल भरवाने पाल पेट्रोल पंप पहुंचे ग्राहकों में सुनील, शिल्पी, राहुल आदि ने बताया कि गुरुवार सुबह पेट्रोल पंप में काफी भीड़ थी। पूछे जाने पर वहां के कर्मचारी ने बताया कि कुछ तकनीकी खामियों के चलते शार्ट सर्किट से चिंगारी निकली थी जिस पर काबू पा लिया गया। किसी भी प्रकार का बड़ा हादसा होने से टल गया।
एक अज्ञात व्यक्ति (पुरुष) जिसकी आयु लगभग 30 वर्ष है, बदन पर आसमानी रंग का जींस पैंट तथा काले रंग की शर्ट पहना है। जिसका शव ग्राम बिरहोली का तालाब थाना अरी मे मिला है। अपने-अपने थाना क्षेत्र में गुम इंसान का मिलान कर उक्त हुलिया के व्यक्ति का पता चलने पर थाना अरी से संपर्क करने का कष्ट करें।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।