क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

कुरई : रामगोपाल जायसवाल पर हुई एफआरआई

https://youtu.be/GD_NHulmgHo

सिवनी। मैं थाना कुरई में उप निरीक्षक के पद पर पदस्य हूँ आज दिनांक 16/10/22 को वन परिक्षेत्र अधिकारी वासा (बफर) ने बीट प्रभारी विजयपानी श्यामराव पिता स्वः रामदास डहरवाल को रामगोपाल जायसवाल साकिन टुरिया व्दारा धक्की मुक्की, धमकाना और शासकीय कार्य में बाधा डालने के संबंध आवेदन पत्र पेश किये जो अवलोकन पर आरोपी रामगोपाल जायसवाल के विरुद्ध धारा 332, 353,506 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। लिखि आवेदन पत्र जैल है कार्यालय वन परिक्षेत्र अधिकारी खवासा (बफर) प्रति थाना प्रभारी कुरई जिला सिवनी (म.प्र.) विषय:- रामगोपाल जायसवाल साकिन दरिया के द्वारा श्री स्मराव डहरवाल बनपाल के साथ धड़ा मुक्की धमकाना एवं शासकीय कार्य मे अवरोध पैदा किया गया इनके विरुद्ध एफ.आई.आर दर्ज करने विषयक संदर्भ :- श्री श्यामराव डहरवाल बनपाल बीट प्रभारी विजयपानी के पत्र दिनांक 16/10/2922 के संदर्भ में। उपरोक्त विषयातर्गत लेख है कि पेच टाईगर रिजर्व सिवनी के परिक्षेत्र खवासा (बफर) अंतर्गत बीट विजयपानी मे पदस्थ श्यामराव डहरवाल वनपाल दिनांक 16.10.2022 को प्रतिदिन की तरह अपने सुरक्षा श्रमिक के साथ वनगस्ती कर रहे थे, बनगस्ती के दौरान करीब 02:30 बजे दोपहर मे बीट प्रभारी वीट विजयपानी के वनकक्ष क्रमांक 367 आमाझिरी नाला चंदियाघाट पहुंचे जहां पर रामगोपाल जायसवाल साकिन टुरिया मौके पर मिले जो खुद की ट्रेक्टर ट्राली मे अवैध रूप से वनक्षेत्र से रेत निकाल रहे थे. बीट प्रभारी के व्दारा रोकने पर रामगोपाल जायसवाल के व्दारा बीट प्रभारी से धक्का-मुक्की एवं गाली गलौच की गई, मौके से ट्रेक्टर ट्राली लेकर फरार हो गया।

मोके पर वनकर्मचारीयो के व्दारा उक्त घटना का पंचनामा कार्यवाही की गई हैं। मौके का जी.पी.एस. एवं जियो टैग फोटोग्राफ्स लिये गये। इनके व्दारा वनकर्मचारियों को धमकाया गया एवं शासकीय कार्य करने मे अवरोध पैदा किया गया है इसलिये इनके विरुध्द तत्काल एफ.आई.आर दर्ज करने का कष्ट करें। वन दरिक्षेत्र अधिकारी खवासा (बफर) पु.क्र. प्रतिलिपि:- 01. श्रीमान उपचालक महोदय पेच टाइगर रिजर्व, सिवनी की ओर अग्रिम कार्यवाही हेतु 02. सहायक वन संरक्षक सिवनी क्षेत्र पेच टाईगर रिजर्व सिवनी की ओर अग्रिम कार्यवाही हेतु सूचनार्थ यन परिक्षेत्र अधिकारी बवासा (बफर)

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *