सिवनी/कुरई। ब्लॉक इकाई की आवश्यक बैठक रविवार को जिला अध्यक्ष सूर्यकांत विश्वकर्मा के निर्देशन में विश्राम गृह रेस्ट हाउस कुरई में आयोजित की गई। जिसमें जिला कार्यकारिणी के महासचिव प्रशांत शुक्ला, उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, उपाध्यक्ष शरद दुबे, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव प्रदीप घोगडी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कुरई ब्लॉक इकाई अध्यक्ष बिहारी लाल सोनी सहित कुरई खवासा सुकतरा ,मोहगांव, बादलपार, सहित ब्लॉक के पत्रकार साथी उपस्थित रहे। बैठक में सभी क्षेत्र के पत्रकारों साथियों ने अपना परिचय दिया गया। तत्पश्चात कुरई ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी लाल सोनी की अनुशंसा में ब्लाक कार्यकारिणी घोषित की संबंध में से चर्चा की गई।
इस दौरान परिषद कार्यक्रम में नए पत्रकार साथियों को भी सदस्यता दिलाई गई। सदस्यता में ब्लॉक अध्यक्ष कुरई बिहारी लाल सोनी के समक्ष विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। जिला उपाध्यक्ष शरद दुबे की उपस्थिति में सभी पत्रकार साथियों को आत्मविश्वास से पत्रकारिता करने की बात कही गई।
उदाहरण देते हुए ग्रामीणों एवं दलितों की सबसे पहले मदद करने की बात कही गई वही महासचिव प्रशांत शुक्ला ने पत्रकारों के मूल्य की आवश्यकता बातें हुई। बिंदुवार स्वच्छ पत्रकारिता की और बढ़ने की बात कही गरीबों के उत्थान के लिए हम लोग कार्य करें आवाज उठाएं एवं उन्हें दिलचस्पी से कार्य करने की बात पत्रकारिता से जुड़ी संबंधित बातों से अवगत करवाया वही इन सभी बातों को रखते हुए कुरई इकाई मैं उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष सचिव मीडिया प्रभारी की नवनिर्वाचित टीम गठित की गई।
गठित कार्यकारिणी की घोषणा इस प्रकार की गई उपाध्यक्ष देवा झारिया खवासा ,उपाध्यक्ष महेंद्र विश्वकर्मा सुकतरा, सचिव रामकुमार चक्रवर्ती बादल पार, सह सचिव दिनकर बघाडे सुकतरा, जाहिद शेख कुरई ,कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल कुरई, संगठन सचिव मनीष दीक्षित कुरई, रविंद्र विश्वकर्मा सुकतरा, मीडिया प्रभारी सरवन वर्मा खाकरा, महेश भैरव कुरई सक्रिय सदस्य जुगल किशोर श्रीवास कुरई ,अशोक शरणागत बादलपार को कार्यकारिणी में शामिल किया गया।




— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।