सिवनी। नशामुक्ति अभियान अंतर्गत जिलें में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन, संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी हैं।
इसी कड़ी में रविवार 16 अक्टूबर को आबकारी वृत उत्तर के अन्तर्गत अहरवाड़ा एवं चरगांव क्षेत्र में नशामुक्ति समिति के सदस्यों की निशानदेही पर समिति के सदस्यो के साथ दबिश कार्य कर आबकारी विभाग द्वारा धारा 34 (1) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 03 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा 10 खाली तलाशी के प्रकरण पंजीबद्ध किये गये । जिसमे कुल 3.60 बल्क लीटर देशी मदिरा, 0.54 बल्क लीटर विदेशी मदिरा स्पिरिट, 2.60 बल्क लीटर विदेशी मदिरा माल्ट जप्त किया गया तथा 60 लीटर महुआ लाहन बरामद कर महुआ लाहन का सेम्पल निकालकर शेष महुआ लाहन निर्मूल्य होने से मौके पर नष्ट किया गया । कार्यवाही के दौरान आबकारी विभाग सिवनी वृत उत्तर तथा घन्सौर, सिवनी का बल उपस्थित रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

