https://youtu.be/ZQZn6K-TO64
https://youtu.be/qij9nlKylag
सिवनी। विद्युत मडल धारना में पदस्थ लाइनमैन विपतलाल विश्वकर्मा के साथ बिजली अधिकारी द्वारा की गई झूमा झपटी का वीडियो वायरल हुआ है।
इस पूरे मामले में विपतलाल विश्वकर्मा ने ताजा समाचार को बताया कि मेरे रिटायरमेंट का समय करीब है ऐसे व्यक्ति के साथ एक अधिकारी द्वारा इस तरह का वर्ताव भी किया जा सकता है आप सोचने पर विवश हो जायेंगे। मामला कुछ ऐसा है कि विपतलाल विश्वकर्मा 6 अप्रैल 2022 को सैलरी ना मिलने के कारण की जानकारी पाने अपने मुख्यालय के आफिस पर पहुँचे जहां पर अधिकारी द्वारा उनके साथ धक्का मुक्की करते हुए उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें अपने चैम्बर से बाहर कर दिया गया।
हर व्यक्ति का अपना एक स्वाभिमान होता है कर्मचारी विपतलाल से कोई गलती हुई थी तो उनके साथ अधिकारी को कार्रवाई करना चाहिए लेकिन अधिकारी ने ऐसा नही किया बल्कि अपने चैम्बर में कर्मचारी को पाकर उसके साथ अभद्रता की जब अधिकारी द्वारा इस बात की जानकारी मांगी गई तो उन्होने कर्मचारी से कोई भी ऐसी घटना करने से इन्कार करते हुए उल्टे आरोप कर्मचारी पर ही मढ दिया। पीड़ित बिजली कर्मी ने उच्चाधिकारियों से शीघ्र ही उचित न्याय की गुहार लगाई है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।