https://youtu.be/ASAydNON9Ig
सिवनी। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की जनहितेषी नीति के चलते ग्राम पंचायत जमुनिया में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामींण जन चारगाँव, जमुनिया, बिनेकी, करहैया से आये आवेदकों नें अपनी समस्या सम्बंधित विभाग से आये अधिकारियों को आवेदन प्रस्तुत किया। 4.30 बजे तक 17आवेदन प्राप्त हुये।जिनकी विधिवत कार्यवाही हेतू आवेदकों को अस्वस्थ किया गया।
शिविर में सर्व वर्तमान सरपंच रामकृष्ण काकोड़िया ,मथरा पटेल,पूर्व सरपंच रमेश बघेल, डॉ राजकुमार सनोडिया ,सचिव नीलकमल उपाध्याय,सह सचिव शशी सनोड़िया,अनिल मिश्रा, आर आई,श्री मति नीतू यादव पटवारी ,डॉ सक्षम चौपड़ा पशु विभाग,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता में श्रीमति अनीता सनोड़िया करहैया ,श्रीमति उमा सनोड़िया जमुनिया,श्रीमति सकुन सनोड़िया बिनेकी ,श्रीमति शान्ती चौहान चौकीदार, राजेश वामने मेट ,मोहित डेहेरिया कोटवार,अवधविहारि कोटवार,सहित अनेक ग्रमीण जनों की उपस्थिति सराहनीय रही।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।