देश मध्य प्रदेश सिवनी स्वास्थ्य

टीबी की जांच करवाने भिजवाए “पुष्टि होने पर 500 रूपये पाये ‘

सिवनी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी है, कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा सन् 2025 तक भारत को टीवी मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है।

जिसके तहत जो भी व्यक्ति संभावित टीवी मरीज को जांच हेतु सरकारी संस्थाओं में भिजवाता है। यदि उस व्यक्ति की जांच में टीवी विमारी की पुष्टि होती है। तव ऐसे व्यक्ति को सूचना देने वाले (इनफोरमेट) के रूप में 500/ रूपये की राशि डीवीटी के माध्यम से प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की जा रही है। ताकि अधिक से अधिक लोग अपने आस-पडोस, मित्रों अथवा रिश्तेदारों को जांच के लिये प्रेरित कर सके।

जिला क्षय अधिकारी डॉ. जयज काकोडिया ने आम जनता से अपील की है, कि जिस भी व्यक्ति में 2 सप्ताह से अधिक की खांसी, शाम के समय हल्का बुखार, भूख न लगना, वजन का कम होना, कफ में खून का आना, गर्दन एवं वगल में गठान का पाया जाना अथवा टीवी मरीजों के निकट संपर्क होने पर अपने वलगम (खंखार) की जांच निकट के स्वा. केन्द्र में जाकर अवश्य करावें ।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *