Breaking
20 Dec 2025, Sat

किसान की नफरत छोड़ो संविधान बचाओ यात्रा का हुआ समापन

https://youtu.be/RBYeVdfAFyE

सुश्री आराधना भार्गव के साथ पहुँचे किसान नेता डॉ सुनीलम

महामहीम राष्ट्रपति सहित प्रादेशिक मुद्दों को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

सिवनी। सँयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर 10 अक्टूबर से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुँची नफरत छोड़ो संविधान बचाओ यात्रा 2 दर्जन से अधिक गांवों तक किसानों को जनजाग्रति के लिए अपने संदेश को पहुँचाते हुए आज जिला मुख्यालय के अंबेङकर चौक में किसान नेता पूर्व विधायक डॉ सुनीलम व सुश्री आराधना भार्गव की उपस्थिति में समापन हो गया।

यात्रा में सँयुक्त किसान संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष रामकुमार सनोडिया,पवन सनोडिया अखिल भारतीय किसान सभा अन्नदाता किसान संगठन के कार्यकर्ताओं का प्रमुख रूप से योगदान रहा। अपरान्ह 2 बजे पहुँची पद यात्रियों का स्वयं डॉ सुनीलम सहित किसान प्रतिनिधियों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। पदयात्रियों ने ग्रामीणों से हुई चर्चा से यात्रा के परिणाम से अवगत करवाया। आराधना भार्गव सहित डॉ सुनीलम व अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखें राहुल कुमार के जनगीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

न्यूनतम समर्थन मूल्य गैरंटी कानून सहित अन्य राष्ट्रीय व प्रादेशिक मांगों को लेकर जिला कलेक्टर सिवनी के माध्यम से महामहीम राष्ट्रपति व राज्यपाल को अपना माँग ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी गई है यदि किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो जिले स्तर पर देश व्यापी उग्र आंदोलन किया जाएगा।
डॉ सुनीलम ने किसान मजदूर युवा नौजवानों को गांव गांव में अपने अपने संगठन को मजबूत करने व लड़ाई में सहयोग की अपील की है।

महेंद्र सिंह उर्फ मोनू राय
जिला प्रवक्ता
Skm सिवनी
7000485581

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *