https://youtu.be/SqEjcmdb4Qs
सिवनी। जिले के अधिकांश सरकारी स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिकाओं की लापरवाही और मनमानी के कारण शिक्षण व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। हालात यह है कि कथा चौथी से आठवी कक्षा तक के विद्यार्थियों को मातृ भाषा हिंदी भी ठीक तरह से पढ़ते नहीं बन रही है।यह हकीकत शिक्षा विभाग के सहायक संचालक एसएस कुमरे व एपीसी एसके मिश्रा द्वारा स्कूलों के आकस्मिक निरीक्षण में सामने आई है।
नहीं हो रहा नियमित मूल्यांकन – इन अधिकारियों की टीम ने एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला साल्हेखुर्द का सुबह 10.30 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक स्कूल में पाए गए।सहायक संचालक ने कक्षा छटवीं के बच्चों को अध्यापन कराया गया।वहीं निरीक्षण के समय कक्षा चौथी, पांचवीं व 8वीं के बच्चों को हिंदी विषय ठीक तरह से पढ़ना-लिखना नही पाया गया। साथ ही कक्षा सातवीं व आठवीं में हिंदी-अंग्रेजी विषय की कापीयों का मूल्यांकन नियमित किया जाना नहीं पाया गया।इस संबंध में स्कूल के संस्था प्रमुख को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया जाना प्रस्तावित किया गया।
स्कूल से नदारद मिले शिक्षक-शिक्षिकाएं – अधिकारियों ने शासकीय प्राथमिक शाला मोहगांव का सुबह 11.25 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया।इस दौरान यहां पदस्थ शिक्षिका हेमलता बरकड़े 12 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक बिना समक्ष अधिकारी के अवकाश स्वीकृति के आभाव में अवकाश पर पाई गई। इस मामले में हेमलता बरकडे को कारण बताओं सूचना पत्र देकर इस अवधि का वेतन अवैतनिक करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद अधिकारियों ने एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला केसला का सुबह 11.50 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कक्षा आठवीं में दर्ज कोई भी बच्चा उपस्थित नहीं पाया गया। कक्षा छटवीं में विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय का अध्यापन कार्य प्रारंभ किया जाना नहीं पाया गया। साथ ही कक्षा पांचवीं के बच्चों को हिंदी पढ़ना-लिखना नहीं पाया गया।इस संबंध में संस्था प्रमुख शामाशा केसला को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करना प्रस्तावित है।
यहां भी गायब मिली शिक्षिकाएं
अधिकारियों ने शासकीय माध्यमिक शाला सिंगपुर का सुबह 12.40 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान पदस्थ शिक्षक अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करते पाए गए।कक्षा आठवीं में गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान वर्कबुक की जांच नहीं किया जाना पाया गया। शासकीय प्राथमिक शाला सिंगपुर दोपहर 12.15 बजे आकस्मिक निरीक्षण करने पर प्राथमिक शिक्षक प्रीति उइके 13 अक्टूबर को बिना समक्ष अधिकारी के अवकाश स्वीकृति के बाद भी अवकाश पर पाई गई।शासकीय प्राथमिक शाला बुढ़नेकलां का दोपहर 1.10 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक सुखवती धुर्वे भी बिना समक्ष अधिकारी के अवकाश स्वीकृति के आभाव में अवकाश पर पाई गई।वहीं शासकीय माध्यमिक शाला गुदमा का अधिकारियों ने दोपहर दो बजे आकस्मिक निरीक्षण किया।इस दौरान शिक्षिका वीणा धुर्वे 13 अगस्त, 30 अगस्त, 13 अक्टूबर व प्रज्ञिामिक शिक्षिका कल्पना ठाकुर 17 अगस्त, नौ सितंबर व 13 अक्टूबर, सहायक शिक्षक हरिनखेडे 13 सितंबर को बिना समक्ष अधिकारी के अवकाश स्वीकृति के अवकाश पर पाए गए। इस पर संबंधित शिक्षक-शिक्षिकाओं को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर उक्त अवधि का वेतन अवैतनिक किए जाने की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।





— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

