आक्रोश : सिवनी के छिंदवाड़ा चौक में जलाया पुतला

https://youtu.be/lhePHslzaSo

सिवनी। आज हिन्दू सेवा परिषद् ने तेलंगाना विधायक टाइगर राजा सिंह को रिहा कराने, उनको सशस्त्र सुरक्षा प्रदान करने तथा उनको जान से मारने की धमकी देने वालों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का पुतला दहन किया गया।

हिन्दू सेवा परिषद् ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है कि मुस्लिम तुष्टीकरण के चलते एक राष्ट्रवादी एवं हिंदूवादी को बेवजह जेल में रखा गया है। ज्ञात हो कि लगभग 2 माह पूर्व तेलंगाना में गोशमहल के विधायक टाइगर राजा सिंह जी पर किसी धर्म विशेष पर टिप्पणी करने का आरोप लगा था तत्पश्चात उन पर मामला कायम किया गया था, जो कि न्यायालय में पेश होने के पश्चात जमानत दी जा चुकी थी। परंतु तेलंगाना सरकार ने मुस्लिम तुष्टीकरण के चलते टाइगर राजा सिंह जी को पुनः जेल में भेज दिया और प्रिवेंशन डिटेक्शन की धारा लगा दी।

हिन्दू सेवा परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष अतुल जेसवानी के आव्हान पर जिला सिवनी इकाई द्वारा आज दोपहर 1:00 बजे छिंदवाड़ा चौक पर एकत्रित हो तेलंगाना के मुख्यमंत्री के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए तेलंगाना मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का पुतला फूंका। हिन्दू सेवा परिषद् के प्रदेश महासचिव धनराज माना ठाकुर ने कहा कि टाइगर राजा सिंह को जल्द ही जेल से रिहा किया जावे तथा सशस्त्र सुरक्षा प्रदान की जाए।

जिलाध्यक्ष आकाश गोस्वामी, लवकुश खताविया, नितेश साहू, मोहक अग्रवाल, मनीष वर्मा, मनोज, अतुल , संजय, राजेंद्र, बिट्टू, राज खताविया , प्रदीप डेहरिया, मोनू मानाठाकुर, अजय विश्वकर्मा ने
ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर हिन्दू सेवा परिषद् के एवं अन्य उपस्थित हुए।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *