सिवनी/छपारा। नवनिर्मित नगर परिषद छपारा में छपारा के हृदय स्थल में वार्ड क्रमांक 5 महावीर वार्ड छपारा (पूर्व नाम जयराम कॉलोनी डॉक्टर कॉलोनी) में वर्ष 2001 से आवासी कॉलोनी का निर्माण किया जा चुका है। विगत 20 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद आज भी कॉलोनी के निवासी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं।
कॉलोनीवासियों में बृजेश चौरसिया, शंकर यादव, श्यामकली यादव,, दीपक चंद्रवंशी, अजय आरसे, रामशंकर, विक्की जोगी, गोमू जोगी, शुभम राहंगडाले, सुमित्रा, शिवप्रसाद, श्रीमती कल्पना सोनी, विजय कुमार, मनीष नागौर, नीतू विश्वकर्मा, राज नारायण तिवारी, सोना साहू, पूजा नामदेव, जेपी सोनी, एचआर उपाध्याय, सीएस डोंगरे आदि ने बताया कि वर्ष 2001 से उक्त कॉलोनी का निर्माण किया जा चुका है लेकिन ग्राम पंचायत छपारा के शासनकाल में और सुविधाओं के अभाव में उक्त कॉलोनी के निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं।
ग्राम पंचायत के कार्यकाल एवं पंचायतों के सीमित अधिकारों और संसाधनों के चलते उक्त कॉलोनी के विकास में कोई सुधार नहीं हो पाना भी इस कॉलोनी की व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न करता रहा है। छपारा को नगर परिषद का दर्जा प्राप्त हो जाने और अधिकारों एवं संसाधनों के चलते उक्त कॉलोनी में अपेक्षित सुधार किए जाने की मांग रहवासियों ने की है। वही रहवासियों ने बताया कि विगत 18 माह के वैश्विक बीमारी कोरोना काल के दौरान एवं वर्तमान नगर परिषद के कार्यकाल में कॉलोनी में नालियों के निर्माण एवं पानी की विधिवत निकासी बनाया जाना नितांत जरूरी है। वही वर्तमान समय में पानी की समुचित निकासी एवं अनावश्यक जलभराव होने के कारण गंभीर बीमारी मलेरिया, डेंगू होने का डर भी नगरवासियों को बना रहता है।
छपारा वासियों ने बताया कि यहां 37 कॉलोनी या अवैध हैं इस मामले में भी कॉलोनाइजर पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग नागरिकों ने की है। इसके साथ ही नागरिकों ने बताया कि रहवासियों द्वारा सभी प्रकार का टैक्स देने के बाद भी उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहने मजबूर होना पड़ रहा है। महावीर वार्ड क्रमांक 7 में भी किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं किया गया है। रहवासियों ने कॉलोनी में शीघ्र ही मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मांग नपा अधिकारी समेत कलेक्टर से की है।






— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।