देश मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी

सेवानिवृत्त कर्मी पर मिल रही 1065 रूपये मासिक पेंशन, और नेताओं मंत्रियों को ,,,,

NMOPS/MP नेशनल मूवमेंट फ़ार ओल्ड पेंशन स्कीम मध्यप्रदेश

सिवनी। शासकीय कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद एक और जहां पेंशन के रूप में मासिक पेंशन दो हजार रुपए भी नहीं मिल रहे हैं। वहीं 5 साल जो विधायक, सांसद, मंत्री बनते हैं उन्हें हजारों, लाखों रुपए पेंशन और अन्य सुविधाएं मिलती रहती हैं जबकि एक शासकीय कर्मचारी अपना पूरा जीवन सर्विस में खफा देता है।

वरिष्ठ जनों पेंशनरों एन पी एस से सेवा निवृत्त कर्मचारी अधिकारी एवं मृतक शासकीय सेवकों के आश्रित परिवारों को किया सम्मान- पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन मध्यप्रदेश जिला सिवनी।

राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष में आज दिनांक को डाक्टर अम्बेडकर भवन सिवनी में पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा एन पी एस धारी सेवा कर्मचारी अधिकारी एवं एन.पी.एस.धारी मृतक शासकीय सेवकों के आश्रित परिवारों का सम्मान समारोह किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थिति सुश्री नजमी खान ने बताया कि उन्हे सेवानिवृत्त पर 1065 रूपये मासिक एन पी एस से पेंशन मिल रही है ।
श्रीमती अनिता मर्सकोले के पति का आकस्मिक निधन करोना काल मे हुई उन्हे 1406 रूपये मासिक पेंशन एन पी एस धारी कर्मचारी मृतक शासकीय सेवक की आश्रित परिवार के सदस्य हैं ।

ज्ञातव्य है कि मध्यप्रदेश शासन ने सन 2005 में पुरानी पेंशन बंद कर नेशनल पेंशन स्कीम लागू किया हैं ये स्कीम से सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारी अधिकारी की बहुत कम पेंशन मिलती है आज उपस्थित से होकर अपनी पीड़ा साथियों के बीच रखी गई है ।
इसी क्रम मे एन पी एस धारी मृतक शासकीय सेवकों के आश्रित परिवारों के सदस्यों का कि भी सम्मान किया गया उन्होंनें भी अपने सम्बोधन में कहा कि हमे भी 1406रूपये पेंशन मिल रहीं हैं इतना कम राशि मे परिवार का प्रतिपाल करना बहुत ही मुश्किल काम हैं ।
पुरानी पेंशन स्कीम से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी अधिकारी का भी सम्मान किया गया उन्होंनें बताया हमें अंतिम वेतन भुगतान का 50%राशि महंगाई सहित मिल रहीं हैं तथा हमे सम्मान पूर्वक हमारा परिवार हमारी सेवा करता हैं ।
शासकीय सेवा करना वाला कर्मचारी अधिकारी शासन की 62 वर्ष की उम्र तक सेवा करता और उसे सेवा निवृत्त होने पर सामाजिक जिम्मेदारी उठाने लायक राशि न मिले तो उसका जीवन कैसा होगा ।
उपस्थिति सभी सेवा निवृत्त कर्मचारी अधिकारी एवं मृतक शासकीय सेवकों ने मान मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन भोपाल से आग्रह किया है कि कर्मचारी अधिकारी की पुरानी पेंशन बहाल की जाये अन्यथा हम सब मिल कर बडा आन्दोलन करेंगे तथा समाज़ के समक्ष ये रखेगे कि हमारे जनप्रतिनिधि चार चार पेंशन ले रहें ।
आज उपस्थिति सेवा निवृत्त कर्मचारी अधिकारी ने कहा पेंशन नही तो वोट नहीं ।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन मध्यप्रदेश के प्रांत अध्यक्ष परमानंद डहेरिया कहा कि पेंशन कर्मचारी अधिकारी का संवैधानिक अधिकार हैऔर मध्यप्रदेश शासन के मुखिया श्रीमान शिवराज सिंह चौहान जी को अविलंब पेंशन बहाली की घोषणा करना चाहिए जितनी देरी पेंशन बहाली मे होंगी उतना ही नुकसान शासन और देश का होगा ।
श्रीमान डी बी नायर ने कहाँ हम कर्मचारी अधिकारी की जायज मांगो का समर्थन करतें है तथा रोड की लडाई लड़ने को तैयार है अब हम आर पार की लड़ाई लड़े गे ।
श्री मान विपनेश जैन कहा कि कर्मचारी अधिकारी को एक जुट होकर समस्याओं लेकर सरकार से लड़ना होगा ।
श्री विजय शुक्लाजी श्री नरेन्द्र मिश्रा जी जिला अध्यक्ष शिक्षक काग्रेस श्री कपिल सनोडिया जिला अध्यक्ष श्री कमलेश परिहार कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्रीमती रंजना चौहान महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्री ब्रजमोहन सनोडिया ब्लॉक अध्यक्ष श्री मुकेश बघेल प्रांतीयसचिव गजेन्द्र बघेल जिला सचिव पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन सिवनी भागचंद सनोडिया जिला अध्यक्ष पेंशन एसोसिएशन सिवनी।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *