https://youtu.be/WMjrpU6DRzE
सिवनी। आज दिनांक 02/10/2022 को कुरई विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिछुआमाल के ग्राम हरदुली में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष में नशा मुक्ति अभियान की शपथ दिलाई गई।
जिसमे उपस्थित नावंकुर ग्राम विकास प्रस्फुटन संस्था हरदुली के सचिव अविनाश अहवाल ग्राम पंचायत बिछुआमाल सचिव किशोर डांडेकर उपसरपंच भागचंद पंन्द्रे और ग्राम के समस्त सदस्य उपस्तिथि रही।
पंचायत सपापार में ब्लॉक कुरई जिला सिवनी और नशा मुक्ति अभियान में शपथ ग्रहण की गई और रैली निकाली गई मध्यप्रदेश जन अभियान के कार्यकर्ता और ग्राम पंचायत सरपंच सविता उइके और जन सेवा समिति के अध्यक्ष कुमारी बरमैया क्यों देवीदास रेखा बरमैया संगीता चौधरी एवं ग्राम की सभी महिलाएं उपस्थित रहे l
पंचायत सपापार में ब्लॉक kurai जिला सिवनी और नशा मुक्ति अभियान में शपथ ग्रहण की गई और रैली निकाली गई मध्यप्रदेश जन अभियान के कार्यकर्ता और ग्राम पंचायत सरपंच सविता उइके और जन सेवा समिति के अध्यक्ष कुमारी बरमैया क्यों देवीदास रेखा बरमैया संगीता चौधरी एवं ग्राम की सभी महिलाएं उपस्थित रहे ।
आज दिनांक 02/10/2022 को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन ब्लॉक तहसील कुरई जिला सिवनी ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सेटेवानी नावंकुर संस्था जनसेवा ग्रामीण संस्था सेटेवानी में के सदस्यों एवं सचिव संस्था के कमल किशोर शर्मा एवं पंचायत सचिव श्री सतीश जी ग्राम वासी उपस्थित रहे ग्राम के लोगों नशा न करने की शपथ दिलाई गई सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया एवं महात्मा गांधी जी के बारे में विस्तार से बताया गया।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।