Breaking
15 Oct 2025, Wed

स्व. डॉ बसन्त तिवारी की पुण्य तिथि में रतनपुर सकरी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

https://youtu.be/C3fJEOWN7fI

उगली व्रत वन सुरक्षा समिति का रहा सहयोग

सिवनी। जिले के केवलारी निवासी समाजसेवी डॉ अविनाश तिवारी अपने पिता की तरह पीड़ित मानवता की सेवा में अपने पिता डॉ बसन्त तिवारी की पुण्यतिथि में उगली व्रत वन समिति रतनपुर सकरी में पदस्थ डिप्टी रेंजर के सभी स्टाप ओर डॉ अविनाश तिवारी केवलारी श्री धन्वंतरि क्लिनिक पैथोलॉजी के सभी स्टाप के सहयोग से पीड़ित मरीजों की जांच व खून की निशुल्क की गई। साथ ही दवाई भी निशुल्क दी गई।

उक्त शिविर पर ग्रामवासियों को हुए फायदे पर ग्रामवासियों ने ऐसी शिविर पुनः लगाए जाने की भी मांग की। इसके साथ ही आज स्कूल के छात्रों को कॉपी ओर सेव फल भी वितरित किए गए।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *