Breaking
21 Dec 2025, Sun

सिवनी का जंगल सत्याग्रह इतिहास में अविस्मरणीय रहेगा : आराधना राजपूत

https://youtu.be/XroTfXpPxDo

आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हुआ  प्रबुद्ध संगोष्ठी का आयोजन

सिवनी। भारतीय स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के अंतर्गत पीजी काॅलेज में प्रबुद्ध  संगोष्ठी का आयोजन हुआ,  जिसमें समाजसेवियों  ने युवा  विद्यार्थियों को राष्ट्र सेवा और देशप्रेम की प्रेरणा दी। 

कार्यक्रम के सह संयोजक प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे ने बताया कि अगस्त 2023 तक आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत ज्ञात-अज्ञात बलिदानियों का स्मरण और विद्यार्थियों को लोकतंत्र का जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित  किया जा रहा है। 
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और छात्रा निवेदिता नाग के सरस्वती वंदना गायन से हुई।
प्रबुद्ध संगोष्ठी की विशिष्ट अतिथि के रूप डाॅ आराधना राजपूत ने अपने वक्तव्य में सिवनी जिले के स्वाधीनता आंदोलन और सिवनी के स्वाधीनता सेनानियों का उल्लेख किया। सिवनी की स्वदेशी पाठशाला और झंडा सत्याग्रह को याद करते हुए बताया कि टुरिया का जंगल सत्याग्रह इतिहास में सदा अविस्मरणीय रहेगा। युवा विद्यार्थियों से कहा कि आज़ादी का अमृतकाल देश हित में चिंतन करने का समय है।

मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए समाजसेवी अंकित मालू ने मातृ शक्ति के नौ रूपों की व्याख्या की। प्रकृति के  ऊर्जा सिद्धांत को समझाते हुए  युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। अपने वक्तव्य से अंकित मालू ने विद्यार्थियों को प्राचीन भारत की गौरवशाली प्राकृतिक चिकित्सा, ज्योतिष विज्ञान और प्राचीन ज्ञान परंपरा से अवगत कराया। मातृशक्ति संगठन की अध्यक्ष सीमा चौहान ने अमृत शब्द की सुंदर व्याख्या करते हुए अमृत महोत्सव को आत्मसात करने की बात युवाओं से कही।

प्रभारी प्राचार्य  डाॅ अरविंद चौरसिया ने विद्यार्थियों से आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सक्रिय रूप से हिस्सा लेकर अच्छा नागरिक बनने की बात कही। संगोष्ठी के संयोजक डाॅ रविशंकर नाग ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे और प्रोफेसर रचना सक्सेना ने किया।

प्रबुद्ध संगोष्ठी कार्यक्रम में डाॅ रवीन्द्र दिवाकर, डाॅ एमसी सनोडिया, डाॅ मानसिंह बघेल, डाॅ सविता मसीह,  डाॅ पूनम अहिरवार, डाॅ शशिकान्त नाग, डाॅ रेशमा बेगम, प्रो सोनी भम्मरकर, डाॅ सुनील कुमार मिश्रा, विकास मेश्राम, एल्युमनी शिव कुमार यादव समेत छात्र -छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *