https://youtu.be/jNj7DA978vU
सिवनी। नगर के अंबेडकर चौक पर रविवार को अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद ने विभिन्न मांगों को लेकर सभा करते हुए शहर में रैली निकाली। रैली के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिले में निवासरत 13 अनुसूचित जाति के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद हुए।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिले में निवासरत राजपूत ठाकुर की उपजाति बागरी के सदस्य अनुसूचित जाति का गलत फायदा उठाने का विगत कई वर्षों से प्रयास कर रहे हैं। जबकि बागरी जाति के नाम से मध्यप्रदेश में 2 जातियां निवास करती हैं। सभा में सांसद व विधायक पर फर्जी लोगों को अनुसूचित जाति का गलत फायदा दिलाने के प्रयास करने के गंभीर आरोप लगाते हुए आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग भी की।
अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के सचिव सुरेंद्र बारमाटे ने बताया कि ज्ञापन में जिले में निवासरत राजपूत ठाकुर की उपजाति बागरी जाति को अनुसूचित जाति की सुविधाएं व आरक्षण पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की है।
इसके अलावा राजपूत ठाकुर को उपजाति बागरी जाति के सदस्यों द्वारा पूर्व में बनाए गए जाति प्रमाण-पत्र निरस्त करने, फर्जी जाति प्रमाण-पत्र के आधार पर शासकीय नौकरी कर रहे लोगों को सेवा से पृथक करने ऐसे शासकीय सेवकों पर आपराधिक मामला दर्ज करते हुए उनके द्वारा प्राप्त वेतन की वसूली करने, स्थानीय निर्वाचन में शपथ-पत्र के आधार पर अनुसूचित जाति की आरक्षित सीटों से निर्वाचित राजपूत ठाकुर उपजाति जाति के सदस्यों को पद से पृथक करते हुए उन पर आपराधिक मामला दर्ज करने पूर्व में बागरी जाति के कर्मचारियों के पक्ष में किए गए आदेश पर पुनरावलोकन कर नए सिरे से आदेश पारित करने वर्ष 2023 में होने वाली जनगणना में सिवनी जिले के राजपूत ठाकुर की उपजाति बागरी जाति को सामान्य जाति के रूप में दर्ज किया करने, सिवनी-बालाघाट संसदीय क्षेत्र के सांसद ढालसिंह बिसेन द्वारा गलत तथ्यों के आधार पर दो जाति के बीच आपसी वैमनस्यता पैदा करने व फर्जी लोगों को अनुसूचित जाति का गलत फायदा दिलाने का प्रयास करने पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है।
ज्ञापन में पूर्व में सिवनी विधानसभा के विधायक दिनेश राय द्वारा भी विधानसभा में राजपूत ठाकुर की जाति बागरी जाति को अनुसूचित जाति का फायदा दिलाने के लिए प्रश्न उठाया गया था उनके विरुद्ध भी जातियों में वैमनस्यता पैदा करने के संबंध में आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि जिले में निवासरत राजपूत ठाकुर की उपजाति बागरी जाति के सदस्यों द्वारा पूर्व में बनाए गए जाति प्रमाण पत्र के आधार पर प्राथमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा में प्राप्त आरक्षण तत्काल बंद करने के अलावा जिले में अनुसूचित जाति वर्ग पर लगातार अन्याय, अत्याचार व शोषण की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। इसे देखते हुए अपराधों को रोकने के लिए कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने की भी मांग की गई है।




— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।