https://youtu.be/LHn6s900ii0
बालाघाट/सिवनी। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला बालाघाट के जिलाध्यक्ष आशीष बिसेन व कमलनाथ पाराशर प्रांतीय सचिव ने जानकारी दी कि पुरे मध्यप्रदेश मे पुरानी पेंशन, क्रमोन्नति, पदोन्नति, नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता, अनुकम्पा नियुक्ति, गुरूजियो को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता आदि अन्य मांगो के समर्थन मे विकासखंड / जिला स्तरीय अनिश्चित कालीन हड़ताल, धरना प्रदर्शन कि कड़ी मे बालाघाट जिले के समस्त विकासखंडो मे प्रतिदिन लगभग 500 से 600 जिले मे औसतन कुल 5500 साथियों की उपस्थिति मे अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहकर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे हैं।
जिला सचिव एमन्त ठाकरे ने जानकारी दिया कि शिक्षकों के अन्य संघटनो का हमें समर्थन प्राप्त हो रहा है। अन्य संघो मे म. प्र. शिक्षक कांग्रेस संघ के प्रांतीय सचिव श्री सुनील मेश्राम जी, राजपत्रित अधिकारी संघ के सचिव श्री आलोक मिश्रा जी, म. प्र. राज्य कर्मचारी संघ बालाघाट के जिलाध्यक्ष श्री अशोक बिसेन जी, जिला सचिव बालेश्वर राहँगडाले जी, म. प्र. शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री पंकज चीले जी, बालाघाट तहसील अध्यक्ष श्री रविंद्र दुबे जी, बालाघाट ब्लॉक अध्यक्ष श्री सोहन उरोड़े जी उपस्थित हुये।
उपस्थित समस्त संघो के पदाधिकारियो एवं आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय महासचिव अरविन्द पारधी, प्रांतीय सचिव कमलनाथ पाराशर, प्रांतीय उपाध्यक्ष कुलदीप कटरे जिलाध्यक्ष आशीष बिसेन, जिला सचिव एमन्त ठाकरे एवं ब्लॉक अध्यक्ष अनिल टेकाम सहित समस्त ब्लाक अध्यक्ष तथा जिला तथा ब्लॉक की समस्त कार्यकारिणी ने उन साथियों से अनुरोध किया है कि जो साथी आज दिनांक तक भी अनिश्चित कालीन हड़ताल मे शामिल नहीं हुये है यदि उनका जमीर जिन्दा है तो वे सोमवार से अपने आवेदन देकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होवें। उन्होंने आगे कहा है कि साथियों अगर क्रमोन्नति पाना है, पेंशन पाना है, तो आप को संघर्ष करने आगे आना होगा, आपके सामने आए बिना कोई भी संगठन कुछ नहीं कर पाएगा। इसलिए अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल मे शामिल होकर अपने संघर्ष को मजबूत कीजिए।
एमन्त ठाकरे जिला सचिव
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला बालाघाट



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।