Breaking
15 Oct 2025, Wed

बीमा एजेंट के खाते से कट गए 5 लाख, मोबाइल में डाउनलोड करवाया एनी डेस्क एप, और,,,

सिवनी। इन दिनों ऑनलाइन के माध्यम से ठगी करने वाले ठग विभिन्न प्रकार से लोगों के बैंक अकाउंट में जमा राशि को उड़ा रहे हैं। ऐसी ही एक ठगी विकासखंड बरघाट के अरी थाना क्षेत्र के एक बीमा एजेंट से उसके मोबाइल में एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करवाकर ठगी कर ली गई। बेटी के विवाह के लिए मेहनत कर पाई पाई जोड़कर बैंक खाता में जोड़ी गई रकम एक झटके में ऑनलाइन ठगी बाजी ने ठगी करते हुए उड़ा लिया।

ऑनलाइन नेट बैंकिंग के जरिए एक अंजान व्यक्ति ने बीमा एजेंट के साथ पांच लाख रुपए की धोखाधड़ी की। मामले की जब सच्चाई पता लगी तो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मामला अरी थाना अंतर्गत ताखलाखुर्द गांव का है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420, 66 डी के तहत मामला दर्ज किया है।

अरी थाना प्रभारी एसडी शरणागत ने बताया कि उत्तम प्रसाद बिसेन एक बीमा कंपनी में एजेंट हैं। तीन दिन पहले उन्होंने जेडटीसी नाम की कंपनी से सर्टिफिकेट पाने के लिए गूगल पर सर्च किया। इस दौरान कई प्लेटफार्म मिले जिसमें एक मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह कंपनी का अधिकारी हूं सर्टिफिकेट मिल जाएगा। इसके लिए दस रुपए का ट्रांजेक्शन करना होगा। उत्तम ने प्रयास किया लेकिन पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ। तब उत्तम ने बताया कि वह ऑनलाइन बैंकिंग एप नहीं चलाता है। तब कॉलर ने कहा कि वह मोबाइल पर एनी डेस्क एप डाउनलोड करे। जैसे-जैसे कॉलर जो बोलता गया वैसे-वैसे उत्तम करता गया। उसने अपना एटीएम कार्ड के सभी नंबर बता दिए । कॉलर को एप के जरिए ओटीपी मिलता गया। करीब दस बार ओटीपी हासिल कर कॉलर ने 4.99 लाख रुपए की ठगी कर लिए। उत्तम को शाम को मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके खाते से पैसा निकल गया है तब उसे ठगी का अहसास हुआ। इस मामले में समय-समय पर पुलिस अधिकारी, समाजसेवी, बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा जा रहा है और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए लोगों को किसी भी प्रकार के अनजान व्यक्ति द्वारा फोन आने पर उनके बताए हुए निर्देशों का पालन नहीं करने, ओटीपी नहीं बताए जाने सहित किसी भी प्रकार का संदेह होने पर फोन काट करके अपने संबंधित बैंक जाकर शाखा प्रबंधक से बात करने की सलाह अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को दी है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *