https://youtu.be/mSPtFG0k0N0
सिवनी। गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर शनिवार को सुबह से देर रात तक चला। वही विकासखंड केवलारी अंतर्गत केवलारी से 7 किलोमीटर दूर गांव झोला निवासी रामभरोस उर्फ लूला पिता जोगीलाल यादव (50) गांव में विराजे गणपति प्रतिमा विसर्जन करने ग्रामवासियों के साथ शनिवार दोपहर 2 बजे तालाब पहुंचा। जहां शनिवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के बाद तालाब में रामभरोस डूब गया।
तालाब में लगभग 10-12 फीट पानी भरा है। तालाब के बीचो बीच रामभरोस के डूबने से शनिवार को पूरे दिन व रात में तलाशी अभियान में जुटे रहे। केवलारी थाना प्रभारी किशोर बावनकर ने सैनिक विजेंद्र दुबे व कमलेश शर्मा को इस कार्य के लिए भेजा। जहां रात भर तलाशी अभियान के पश्चात रविवार को सुबह लगभग 8:30 बजे रामभरोस का शव तालाब के बीचो बीच मिला। जिसे बाहर निकाला गया।
रामभरोस का शव मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए केवलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया है। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।




— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

