Breaking
15 Oct 2025, Wed

बरघाट निवासी 52 वर्षीय शिक्षक सूर्यवंशी हुए दिवंगत

सिवनी। बरघाट वार्ड 12 कुम्हारी मोहल्ला निवासी शिक्षक गिरधर सूर्यवंशी का 52 वर्ष की आयु में निधन हो गया उत्कृष्ट विद्यालय बरघाट में बीएलओ थे। शिक्षक के निधन के समाचार से शिक्षा जगत स्तब्ध है।

बरघाट में शुक्रवार को वे महाआरती में सम्मिलित हुए थे। बुखार के चलते शनिवार को बारापत्थर स्थित निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। जहां उनका निधन हो गया। अंतिम संस्कार रविवार को बरघाट में किया जाएगा।

डूंडासिवनी निवासी आनंद टेंट हाउस के संचालक आनंद यादव के पिता सुंदरलाल यादव का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। 12 सितंबर दोपहर 11बजे अंतिम संस्कार निज निवास मंडला रोड डूंडा सिवनी से किया जावेगा।

आदेगांव निवासी स्व गोकुल प्रसाद नेमा के सुपुत्र एवं संतोष नेमा झंडा वालो के अनुज सतीष नेमा शिक्षक के ज्येष्ठ भ्राता श्री सुरेश नेमा का अस्वस्थता के चलते आकस्मिक निधन हो गया है जिनका अंतिम संस्कार कल मोक्षधाम छपारा रोड मे लगभग 11 बजे संपन्न होगा।

सिवनी छोटी मस्जिद के पास मरहूम मजर अली की एहलिया (पत्नी) वा अनवर दिवान प्यारे दिवान बबलू दिवान जुगनू दिवान धारना वालों की बहन
नाजनी बाजी का आज शनिवार को दोपहर 3-30 बजे इंतेकाल हो गया है इंशाअल्लाह नमाजे जनाजा सिवनी में अदा की जाएगी।

गणेश विसर्जन में एक डूबा मौत

नैनपुर थाना क्षेत्र की चौकी पिंडरई के बर्रा टोला गांव निवासी गोलू पिता नैन सिंग उइके नदी में डूब गया। बताया गया है की विसर्जन के बाद गोलू कुदेया दहार के पास नहा रहा था जब वह डूब गया। गोलू सब से दूर था। तो किसी ने ध्यान भी नही दिया। जब सब गांव गए तो गोलू नही दिखा। शंका के आधार पर देखे तो गोलू डूब के शांत हो चुका था।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *