सिवनी। परिक्षेत्र रुखड़ बफर के अंतर्गत , आरोपी पंचम पंद्रे वल्द फागू पंद्रे उम्र 50 वर्ष को, परिक्षेत्र रुखड़ बफर के वन अधिकारी, कर्मचारियों एवं डॉग स्क्वाड की टीम द्वारा घर में तलाशी कर वन्य प्राणी मोर के पंजे एवं शिकार हेतु प्रयुक्त होने वाले फंदे के साथ पकड़ा गया।
जिसे आज न्यायालय मे पेश किया गया . माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।