https://youtu.be/sUtEVn_XRv8
सिवनी। कोतवाली थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में त्यौहार तीजा, गणेश उत्सव, दुर्गा उत्सव आदि में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके लिए चर्चा की गई।
नगर की सड़कों व मोहल्लों में लाइट, जल, सफाई की व्यवस्था के साथ सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किए जाने पर भी चर्चा की गई।
तीजा में माताएं बहने तीजा विसर्जन करने जाती हैं तो वहां तालाबों के घाट में गोताखोर की मौजूदगी रहेगी वहीं महावीर व्यामशाला के वॉलिंटियर भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा गणेश व दुर्गोत्सव पंडालों में आकर्षक साज-सज्जा लाइटिंग के लिए ली जाने वाली बिजली कनेक्शन के लिए चर्चा की गई जिसमें बिजली इंजीनियर ने बताया कि थ्री फेस टीसी कनेक्शन लेने में 3200 रुपए व सिंगल फेस के लिए 2500 रुपए लगेगा। वही चल समारोह में शहर की सड़कों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। खास करके जिन सड़क मार्ग से चल समारोह निकाला जाएगा वहां नगर पालिका द्वारा सड़कों पर मरम्मत कार्य कराया जाएगा। इसके साथ ही सड़कों में जगह-जगह बैठने वाले मवेशी, आवारा कुत्तों की अनावश्यक मौजूदगी ना हो सुरक्षा व्यवस्था के चलते इसकी व्यवस्था बनाए जाने पर चर्चा की गई।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष शफीक खान, एसडीएम अंकुर मेश्राम, एडिशनल एसपी श्याम सिंह मरावी, कोतवाली थाना प्रभारी महादेव नागोतिया, विद्युत वितरण कंपनी से इंजीनियर प्रमोद सराठे मौजूद रहे।
वही इस मौके पर एसडीएम अंकुर मेश्राम ने कहा कि धार्मिक पर्व पर जो भी गणेश या दुर्गा पंडाल में जो समितियां प्रतिमायें बिठालते हैं। उनकी भी जवाबदारी रहती है कि वह भी उचित व्यवस्था बनाएं। विसर्जन के दौरान कोई भी शराब आदि का नशा न करे व विसर्जन में शामिल न हो। जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना, वाद-विवाद न हो। इस मौके पर नगर के नवनिर्वाचित पार्षदगण, गणमान्य नागरिक व समाजसेवी उपस्थित थे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।