https://youtu.be/VTvdQRim-os?
सिवनी। नगर के टैगोर वार्ड स्थित मोती नाला मोक्षधाम के पास मंगलवार को दोपहर लगभग 2:30 बजे डूंडासिवनी निवासी शुभम यादव जब वहां बैठे थे तभी उन्होंने अपने हाथ को जैसी पीछे किया तो उन्हें कुछ चिकना लगा जैसे ही पीछे मुड़कर देखा तो उनकी जान सूख गई। फुर्ती से दूर हटा तब वहां फन फैलाए दूधिया नाग नजर आया। यह तो गनीमत रही कि विषैले दूधिया नाग ने शुभम को डसा नहीं। वह बाल-बाल बच गए।
शुभम यादव ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग के प्रवीण तिवारी को दिया सूचना मिलते ही वह स्टिक लेकर वहां पहुंचे जहां पदम वाले दूधिया नाग को पकड़ा और जंगल छोड़ दिया उन्होंने बताया कि यह नाग लगभग 10 साल पुराना है।









— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।