https://youtu.be/y92fZsd5J3g
सिवनी/केवलारी। भारत सरकार के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा खेलों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से घोषित राष्ट्रीय खेल दिवस, जो कि भारत के महान हाकी के खिलाड़ी, हाकी के जादूगर कहे जाने वाले,पदम विभूषण, हॉकी खेल में भारत को लगातार स्वर्ग पदक दिलवाने वाले मेजर ध्यानचंद जी की 29 अगस्त को जयंती होने के उपलक्ष में मनाया जाता है।
राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर केवलारी नगर की सेंट नॉर्बेर्ट इन्लिश मीडियम स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया ।जिसमें कार्यक्रम में समाजसेवी सुधीर पांडे,के मुख्यातिथ्य में एवं हाजी रफीक खान की अध्यक्षता और शाला के प्राचार्य फादर बाबू मोन पीटर की उपस्थिति में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया ।इन खेलकूद प्रतियोगिता में शाला के छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह देखा गया तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर जीत हासिल की।
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य वक्ताओं ने छात्र छात्राओं को विभिन्न खेलों के बारे में विस्तार से समझाते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को उनकी रुचि अनुसार जो भी खेलकूद में रुचि हो उनमे बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिये, जैसे फुटबॉल ,व्हालीबॉल, कबड्डी ,खो खो, टेबल टेनिस,लॉन टेनिस, क्रिकेट ,हॉकी, बैडमिंटन जिन भी खेलों में उनकी रुचि हो जरूर खेलना चाहिए क्योंकि इससे शारीरिक विकास, मानसिक शांति और नयी शक्ति ऊर्जा का इन खेलों के कारण संचार होता है। शरीर के रक्त संचार सुचारू रूप से चलता है जिससे शरीर के प्रत्येक अंग स्वस्थ होकर कार्य करते हैं और आदमी स्वस्थ रहता है बीमारियों से दूर रहता है। इसलिए भारत सरकार के लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस योजना के अंतर्गत भारत देश के लोग स्वस्थ और मजबूत बने योग के माध्यम से खेलकूद के माध्यम से उनका जीवन खुशहाल बनाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है ।अभी हाल ही में संपन्न कामनवेल्थ खेलों में भारत के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया जिससे भारत खेलों की दुनिया में एक शक्तिशाली देश की भूमिका अदा करने में सक्षम हो रहा है।
खेलकूद प्रतियोगिता के अवसर पर शाला के शिक्षक शिक्षिकायो एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में यह आयोजन सम्पन्न हुआ। ऐसे आयोजनों से छात्र छात्राओं को खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित किया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।