सिवनी हॉकी उपलब्धि : आश्रिता ठाकुर हॉकी खिलाड़ी का विदेश दौरे के लिए हुआ चयन

सिवनी। सिवनी की आश्रिता ठाकुर 22 अगस्त को नीदरलैंड व बेल्जियम के लिए प्रतिभावन खिलाड़ियों को विदेश दौरे का अनुभव देने के लिए और जाने वाले ओलंपिक की तैयारी के लिए लिहाज से कुछ होनहार खिलाड़ियों को विदेश दौरे के लिए भेजा गया है। होनहार हांकी खिलाड़ी में आश्रिता ठाकुर भी शामिल है यह टीम 22 अगस्त को परमजीत बरार सर और नेहा रवात मेम के साथ भारत से निकली है 25 से 5 सितंबर तक नीदरलैंड मैं प्रतियोगिता में भाग लेंगी इसके बाद 6 सितंबर से 10 सितंबर तक बेल्जियम में होने वाली प्रतियोगिताओं में शिरकत करेंगी।

कोच परमजीत बरार ने बताया कि आश्रिता ठाकुर हॉकी की शुरुआत कक्षा छठवीं से की है जब महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी की छात्र हुआ करती थी धूल भरे पुलिस ग्राउंड मैदान से 2 बार नीदरलैंड तक का सफर आसान नहीं था पढ़ाई और खेल सामंजस्य बिठाना इतना आसान नहीं होता लेकिन एक होनहार छात्रा आश्रिता कठिन परिश्रम करने के बाद कक्षा आठवीं से राष्ट्रीय स्तर पर खेलने की शुरुआत हुई बाद में यही से भारत की नंबर 1 म.प्र. ग्वालियर हॉकी एकेडमी में चयन हुआ राष्ट्रीय मेडिलिस्ट तक पहुंची आश्रिता इसके पहले भी 2018 में इंग्लैंड व नीदरलैंड का टूर कर चुकी है आश्रिता की इस उपलब्धि में सारे प्रशिक्षण के साथ इनके पिता ओम प्रकाश ठाकुर का भी महत्वपूर्ण योगदान है जो सिवनी में ही वन विभाग मैं कार्यरत है एवं समस्त नगर एवं जिला वासियों ने आश्रिता को हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *