सिवनी। बंडोल थाना अंतर्गत गांव टिकारी मैं चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। जहां जेल वारंट प्राप्त प्राप्त होने के बाद आरोपित चोर को जेल भेज दिया गया है।
बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने बताया कि गांव टिकारी निवासी गोपाल पिता स्वर्गीय रघुवीर सिंह बघेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14 फरवरी को वह अपने काम से सिवनी गया था तथा रात वहीं रुक गया। जहाँ सुबह पता चला कि रात्रि में गांव के पंकज बघेल के द्वारा घर का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था। जो आहट सुनकर गोपाल की मां एवं भांजी उठी तो पंकज बघेल वहां से फरार हो गया। लेकिन आरोपित चोर अपने जूते वही छोड़ गया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपित चोर के खिलाफ धारा 457 का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। वही 14 फरवरी को की गई चोरी के मामले में थाना प्रभारी ने तत्काल टीम गठित कर घटनास्थल पहुँचे। जहाँ संदेही आरोपित पंकज बघेल की तलाश कर अपराध के संबंध में पूछताछ की गई। आरोपित के द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपित चोर ने बताया कि घर में दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर के अंदर चोरी करने के लिए रात में गया था लेकिन आहट सुनकर वहां से भाग गया। आरोपित चोर को पकड़ने की कार्यवाही में सउनि बीएस प्रजापति, आरक्षक सुधीर डेहरिया, विश्राम धुर्वे का सराहनीय योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।