Breaking
10 Nov 2025, Mon

लापरवाही : कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का ताला तोड़ शुरू हुआ,,,

सिवनी। वैश्विक बीमारी कोविड-19 कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ ह। वहीं इस बीमारी से बचाव के लिए अब टीकाकरण का दौर जारी है। जिला अस्पताल सिवनी में स्वास्थ्य कर्मी के साथ टीकाकरण शुरू हुआ था जो अभी भी सतत रूप से जारी है। एक और जहां प्रतिदिन के लक्ष्य से जिला अस्पताल पिछड़ रहा है, वही जिला चिकित्सालय के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में सोमवार को बड़ी लापरवाही देखने को मिली।
जिला अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर में सोमवार को वैक्सीन लगवाने के लिए निर्धारित समय पर लोग पहुंच गए थे, लेकिन सेंटर में ताला लगा हुआ था। जिसके चलते वैक्सीन लगवाने वाले व स्वास्थ्य कर्मचारी बाहर काफी देर तक खड़े रहे। इस मामले की शिकायत जब कलेक्टर से की गई तब कलेक्टर ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए वैक्सीनेशन सेंटर में लगे ताला तोड़ने व टीकाकरण का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। दरवाजे के बाहर लगा ताला स्वास्थ्य कर्मचारी ने तोड़ा इसके बाद वैक्सीनेशन का कार्य शुरु हुआ। इस मामले में स्वास्थ्य कर्मचारियों वह टीका लगाने पहुंचे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि जीएनएम नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र की प्रभारी प्राचार्य की लापरवाही के चलते उन्हें परेशान होना पड़ा। बिना किसी सूचना के ताला जड़े जाने से लोग परेशान हुए। कोरोना जैसे मामले में इस प्रकार की लापरवाही कई मामले में ठीक नजर नहीं आ रही है। सोमवार को सुबह लगभग 11:00 बजे लगभग दस बारह महिला पुरुष वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच गए थे लेकिन वहां ताला लगे रहने के कारण उन्हें काफी देर तक बाहर ही खड़े रहना पड़ा। इस मामले में यहां के अन्य जिम्मेदार डॉ भी जवाब देने से बचते रहे। ताला तोड़ने के बाद जैसे तैसे वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया गया।
इस मामले में वैक्सीनेशन सेंटर में मौजूद डॉक्टर लोकेश चौहान ने बताया कि जीएनएम नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र की प्रभारी प्राचार्य एमएन जोसेफ के द्वारा बरती गई इस लापरवाही की शिकायत सीएमएचओ से की गई है। कार्यवाही करवाया जाएगा। चाबी के विषय में उन्होंने बताया कि चाबी कहीं खो गई थी और प्रभारी जोसेफ भी काफी विलंब से पहुंची। वैक्सीनेशन का काम समय पर हो सके और टीकाकरण के लिए जो आए थे उन्हें परेशानी ना हो इस कारण मुख्य गेट में लगा ताला तोड़ा गया। इसके बाद से टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से शुरू किया गया। यहां सोमवार को 160 लोगों को टीका लगाया गया। साथ ही छपारा, कुरई समेत 9 जगहों पर टीकाकरण का कार्य किया गया जहां 165 लोगों को टीका लगाया गया। जिसमें कुल 325 लोगों को टीका लगाया गया है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *