सिवनी। विकासखंड केवलारी अंतर्गत पलारी पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा एक किसान को सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत के बाद नाराजगी भरे लहजे में मोबाइल फोन से डाटा फटकर करना काफी महंगा पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक हेमंत बावरिया के खिलाफ किसानों ने केवलारी थाने में शिकायत की है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं किसान ने केवलारी पुलिस को उप निरीक्षक बाबरिया की रिकॉर्डिंग पेश की है जिसमें एसआई ने कहा है कि मैं तेरे बाप का नौकर नहीं हूं,,, शिकायत वापस ले ले नहीं तो घर से उठवा लूंगा। रिकॉर्डिंग में अश्लील शब्दों का भी प्रयोग किया गया है। किसान गांव रोशन निवासी रामफल ठाकुर है। बीते दिवस किसान उसके खेत के विवाद की शिकायत करने पुलिस चौकी गया था, लेकिन पुलिस ने उसकी फरियाद नहीं सुनी। इस पर पीड़ित किसान ने इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में 8 फरवरी को किया। सीएम हेल्पलाइन क्रमांक 13288667 पर उसकी शिकायत दर्ज हुई। सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज होने के बाद चौकी प्रभारी हेमंत बाबरिया शिकायत वापस लेने (बंद कराने) के लिए पीड़ित रामफल को मोबाइल पर धमकाना चालू कर दिया। वही किसान जब खेत में कृषि कार्य कर रहा था तभी उपनिरीक्षक हेमंत ने किसान को फोन किया और जल्दी थाने आने की बात की उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि पुलिस चौकी और मुझसे बात कर। इस दौरान उन्होंने किसान को काफी अपशब्द भी कहे। किसान रामफल के मोबाइल में उपनिरीक्षक की बातें ऑटो रिकॉर्ड हो गई। रिकॉर्डिंग के आधार पर रामफल ने रविवार को केवलारी थाने में चौकी प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने लिखित शिकायत किया उसकी शिकायत पर केवलारी थाना प्रभारी केके अवस्थी ने आरोपी उपनिरीक्षक के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि किसान की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है, वहीं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने यह मामला संज्ञान में आने के बाद उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।