सिवनी। म.प्र. सहकारी समिति कर्मचारियों की पूरे प्रदेश में निरंतर विगत 11 दिवस से अनिश्चितकालीन कलम बन्द हड़ताल जारी है, दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आत्मघाती हमले की दूसरी बरसी पर म.प्र. सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ जिला इकाई सिवनी द्वारा हड़ताल स्थल (जबलपुर रोड स्थित अंबेडकर चौक) पर शहीदों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बीते 2 वर्ष पूर्व सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें हमारे देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। शहादत को दो वर्ष पूरा होने पर जिला मुख्यालय के अम्बेडकर चौक में श्रद्धांजलि सभा हुई। इस दौरान मध्यप्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बंशीलाल ठाकुर द्वारा कहा गया कि कोई भी देश तब तक सुरक्षित है, जब तक वीर जवान अपने प्राणों की बाजी लगा उसकी सेवा में तत्पर हैं। सीमा पर तैनात वीर सैनिक अपने प्राणों की परवाह न करते हुए हर पल अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं। ऐसे वीर जवानों की शहादत के लिए स्वयं ही हम नतमस्तक हो जाते हैं और मन श्रद्धा से भर जाता है। कहा कि हमें इन वीरों की शहादत को हमेशा हृदय में समाहित रख कर स्वयं भी अपने देश के प्रति कुछ कर्तव्य निभाने का साहस हमें रखना चाहिए। शहीदों के परिवारजनों के साथ सदैव कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का प्रण लेना चाहिए, महासंघ के मीडिया प्रभारी जोगेश ठाकुर ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद जिस एकजुटता के साथ देश खड़ा हुआ उसने जवानों को भी हौसला दिया है। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को लोग किसी न किसी को अपना मानकर वेलनटाइन डे मनाते हैं। इसे मनाने वाले शहीद को अपना मानकर यह दिन मनाएं तो यह देश के लिए गर्व की बात होगी। श्रद्धांजलि सभा में समस्त कर्मचारियों ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन संगठन ने दिया समर्थन – म.प्र. सहकारी समिति कर्मचारी की मांगों को जायज ठहराते हुए हड़ताल स्थल पर पहुंचकर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन संगठन ने भी सहकारी समिति कर्मचारियों की माँगो को जायज बताते हुए समर्थन दिया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।