सिवनी। थाना डूंडासिवनी अंतर्गत गांव पिपरिया निवासी 47 वर्षीय तिलक राज गजभिए पिता झाड़ू लाल गर्म पानी की चपेट में आने से झुलस गया जहां उपचार के लिए पत्नी जिला अस्पताल लेकर पहुंची। डॉक्टरों ने जांच उपरांत 18 प्रतिशत झुलसना बताया।
इस मामले में झुलसे व्यक्ति ने जानकारी देते हुए बताया कि वह मेटेवानी चेकपोस्ट में साहब की गाड़ी चलाता है। नाइट ड्यूटी करके सुबह 8:00 बजे वह मेटेवानी चेकपोस्ट के क्वार्टर में सोने चला गया। बुधवार को दोपहर 2:00 बजे सो कर उठा तो नहाने के लिए हीटर में गर्म पानी कर गर्म पानी को बाथरूम में ले जाते समय पैर स्लिप हो गया जिससे गर्म पानी उसके शरीर पर पड़ गया। स्टाफ के लोगों ने इसकी सूचना घर पर दी जहां उसकी पत्नी गायत्री ने अपने पति को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसका उपचार जारी है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।