https://youtu.be/2BQdAe6Pldw
सिवनी। (देखें वीडियो) गुरुवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप अलसुबह करीब 05.20 बजे पर आया। भूकंप के इन झटकों से किसी को कोई हानि नहीं हुई। वहीं जम्मू कश्मीर, कटरा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नगर के कबीर वार्ड जुड़ा सिवनी क्षेत्र स्थित रहवासियों ने भूकंप के झटके महसूस किए और वीडियो मैं उन्होंने भूकंप के झटके किस प्रकार महसूस किए उसका उल्लेख किया।
पिछली बार आए भूकंप में भी भूवैज्ञानिक व मौसम विभाग ने बताया था कि भूकंप के झटके बारिश की वजह से आए। अगर दोबारा बारिश होती है तो झटके फिर आ सकते हैं। गुरुवार को सुबह भूकंप एक जोरदार धमाके के साथ हुआ। लोगों ने धम्म जैसी आवाज महसूस की। इसके साथ ही कुछ लोग घरों से बाहर निकल गए तथा कुत्ते भी जोर-जोर से भौकने लगे। नगर के कबीर वार्ड डूंडासिवनी, टैगोर वार्ड, महावीर वार्ड क्षेत्र के लोगों ने बताया कि गुरुवार को सुबह वे घर के दूसरे माले पर सो रहे थे तभी धम्म से आवाज आई। मकान हिला। वे तत्काल नीचे उतरे इसके साथ ही सोशल मीडिया में गुरुवार को सुबह 5:20 बजे जमीन हिलने की खबरें लोग एक दूसरे को देने लगे।
कबीर वार्ड निवासी नरेश मिश्रा, राजपूत कॉलोनी टैगोर वार्ड निवासी भोजराज मदने, यामिनी दीक्षित, राजू, ममता, शुब्बू, बबली मिश्रा, स्वाति तिवारी, लालू साहू, जगदीश साहू, भैरोगंज निवासी महेंद्र बघेल शेरू, रेलवे स्टेशन रोड निवासी नंद किशोर दुबे, कटंगी नाका अभिषेक कॉलोनी निवासी आशीष गुप्ता, कटंगी रोड निवासी रूपेश कोहरु, सोनू गुप्ता आदि ने बताया कि भूकंप का झटका काफी तेज महसूस हुआ।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।