देश मध्य प्रदेश सिवनी

आज सिवनी में सुबह आया भूकंप

https://youtu.be/2BQdAe6Pldw

सिवनी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) में गुरुवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए।
भूकंप अलसुबह करीब 05.20 बजे पर आया। भूकंप के इन झटकों से किसी को कोई हानि नहीं हुई। वहीं जम्मू कश्मीर, कटरा में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

पिछली बार आए भूकंप में भी भूवैज्ञानिक व मौसम विभाग ने बताया था कि भूकंप के झटके बारिश की वजह से आए। अगर दोबारा बारिश होती है तो झटके फिर आ सकते हैं। गुरुवार को सुबह भूकंप एक जोरदार धमाके के साथ हुआ। लोगों ने धम्म जैसी आवाज महसूस की। इसके साथ ही कुछ लोग घरों से बाहर निकल गए तथा कुत्ते भी जोर-जोर से भौकने लगे। नगर के कबीर वार्ड डूंडासिवनी, टैगोर वार्ड, महावीर वार्ड क्षेत्र के लोगों ने बताया कि गुरुवार को सुबह वे घर के दूसरे माले पर सो रहे थे तभी धम्म से आवाज आई। मकान हिला। वे तत्काल नीचे उतरे इसके साथ ही सोशल मीडिया में गुरुवार को सुबह 5:20 बजे जमीन हिलने की खबरें लोग एक दूसरे को देने लगे।

कबीर वार्ड निवासी नरेश मिश्रा, राजपूत कॉलोनी टैगोर वार्ड निवासी भोजराज मदने, यामिनी दीक्षित, राजू, ममता, शुब्बू, बबली मिश्रा, स्वाति तिवारी, लालू साहू, जगदीश साहू, भैरोगंज निवासी महेंद्र बघेल शेरू, रेलवे स्टेशन रोड निवासी नंद किशोर दुबे, कटंगी नाका अभिषेक कॉलोनी निवासी आशीष गुप्ता, कटंगी रोड निवासी रूपेश कोहरु, सोनू गुप्ता आदि ने बताया कि भूकंप का झटका काफी तेज महसूस हुआ।

जम्मू-कश्मीर में भूकंप, रिक्टर स्केल पर मापी गई 4.1 तीव्रता

जम्मू-कश्मीर में बुधवार रात 11 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है। भूकंप का केंद्र जम्मू क्षेत्र कटरा इलाके से 62 किलोमीटर उत्तर पूर्व में 5 किलोमीटर की गहराई में बना। इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी। फिलहाल इससे किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

जानकार बताते हैं कि सिवनी की जमीन के अंदर चट्टाने अलग तरह की हैं। ये चट्टानें चूने की है। पानी लगने पर ये चट्टानों में सिकुड़न होती है और ये धंस जाती हैं। इसी वजह से यहां भूकंप आते हैं। ये भूकंप भी ज्यादा बारिश की वजह से ही आया। बताया जा रहा है कि अभी 24 घंटे में दोबारा भूकंप महूसस किया जा सकता है। अगर आने वाले कुछ घंटों मे और भी बारिश हुई तो चट्टानों पर असर पड़ेगा। लेकिन यह ज्यादा तीव्र नहीं होंगे। रिएक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता एक हो सकती है।

गत वर्ष भी आए थे भूकंप

बता दें, विगत वर्ष भी कई भूकंप आए थे। पिछले साल अक्टूबर-नवंबर का महीना भूकंप का रहा। यहां 50 से ज्यादा भूकंप आए। रिएक्टर स्केल पर 5 बार भूकंप के झटके किए गए। विगत साल अक्टूबर में सिवनी में पहला भूकंप 3.3 तीव्रता का है. 31 अक्टूबर को दिन में दो बार भूकंप आए। इनकी तीव्रता 3.1 और 3.5 रही. अक्टूबर के बाद 9 नवंबर को फिर धरती हिली। इसकी तीव्रता 3.4 रही. 22 नवंबर को 4.7 तीव्रता का भूकंप आता है. भूकंप का केंद्र सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस तरह के भूकंपों की भविष्यवाणी करना मुश्किल है।

दिनाँक 23.11.2021 को 22:53 बजे भा.मा.समयानुसार भूस्थानिक केंद्र 21.73 डिग्री उत्तर अक्षांश, 78.91 डिग्री पूर्व देशांतर छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश क्षेत्र में 2.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ है, जिसका हाइपोसेंटर 10 किमी गहराई पर था।

वही कुछ लोगों का कहना है कि यह झटके कहीं आसपास लगे क्रेशर खदानों में पत्थरों चट्टानों की तुड़ाई के लिए शक्तिशाली डायनामाइट बारूद के द्वारा किया गया विस्फोट के कारण तो नहीं है। हालांकि इससे पहले भी यह बात सामने आई थी लेकिन इस क्रेशर के द्वारा जमीन हिलने की पुष्टि नहीं हो पाई थी। वही गुरुवार को प्रातःकाल जैसे ही जमीन हिली वैसे ही लोगों ने अपने मोबाइल के व्हाट्सएप ग्रुप, स्टेट्स, फेसबुक आदि सोशल मीडिया पर भूकंप के आने, झटके महसूस होने की बात वायरल कर दी। इसके साथ ही काफी देर तक लोग अपने घरों से बाहर निकल कर आए। भूकंप पर काफी देर तक चर्चा करते रहे, वही लोग सिवनी नगर में आ रहे बार-बार भूकंप को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *