https://youtu.be/WwYRhYiwYkc?
सिवनी। केवलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पलारी चौकी के खैरापलारी स्थित एकता कॉलोनी निवासी मुकेश साहू के किराएदार मनोज बंदेवार के घर दिनदहाड़े चोरी हो गई। पलारी क्षेत्र में चोरी की चोरी की बड़ी घटनाओं से रहवासी काफी दहशत में हैं। इससे पहले भी यहां 2 शिक्षकों व के किसान समेत अनेक घरों व दुकानों में चोरी हो चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज बंदेबार से मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने घर में रखे 7000 नगदी व दो मंगल सूत्र, चार अंगूठी, 1 जोड़ी पायल, एक करधन, एक चेन चांदी की लगभग ढाई लाख रुपए कीमत के जेवरात नगदी लेकर चंपत हो गए। पीड़ित ने पलारी चौकी में इसकी सूचना दे दी है, वही मनोज ने बताया कि पत्नी बच्चों को लेकर मायके रक्षाबंधन त्यौहार में गई थी। वही पलारी हॉस्पिटल के सामने गंज में सैलून की दुकान में पति शुक्रवार को दुकान में था। शुक्रवार को दुकान बंद कर रात लगभग 8:30 बजे जब वह घर पहुंचा तो घर में लगा ताला टूटा मिला। अलमारी के लॉकर टूटे नजर आए।
एक बाइक में सड़क पर एक दो चक्कर लगाकर चोरी करने के लिए चोर उक्त मार्ग से होते घर पहुंचे इनकी मूवमेंट वहां श्रीजी मार्ट किराना दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। सीसीटीवी कैमरा में एक बाइक में 2 लोग आते-जाते रुकते देखे हैं। इसकी सूचना पलारी पुलिस को दे दी गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि चोर शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में आ जाएंगे।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।