कृषि मध्य प्रदेश सिवनी स्वास्थ्य

बारिश से नदी नाले उफान पर, अनेक जगहों का कटा संपर्क

https://youtu.be/YRi21uMivng

सेलुआ की पुलिया डूबी कई गांव का यातायात बंद


सिवनी। जिले भर में बीते चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, वही रपटानुमा पुल के ऊपर से पानी बहने से पुल के डूब जाने से अनेक जगहों का आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। अनेक मार्ग अवरुद्ध हो चुके हैं। लोगों को कहीं घूम कर जाना पड़ रहा है तो कहीं सुबह से शाम तक नाला में आई बाढ़ के उतरने के इंतजार में सड़क के एक छोर पर बैठे रहना पड़ रहा है।

जिले के बारगी बांध विस्थापित घँसौर ग्राम पंचायत ब्यौहारी के ग्राम सेलुआ की पुलिया अनवरत बारिश से डूब गई है। बाढ़ में ओर अनेक गांव का यातायात रुक गया है। वहीं इससे पहले समाजसेवी नारायण बैजनाथ पटेल व ग्रामीणों द्वारा पुलिया ऊची बनाने की मांग कई बार की जा चुकी है परन्तु अभी तक नही बानी। जिसके चलते बाढ़ में पुल पुलिया में डूब चुकी हैं और ग्रामवासियों का आना-जाना बंद हो गया है। जिसके चलते कृषि कार्य व छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

सालडंडा की पुलिया डूबी, सिवनी जिले के 40 गांव का मण्डला से सम्पर्क टूटा

घंसौर व मण्डला जिला घाघा रोड के ग्राम सालडंडा की पुलिया बाढ़ में डूब गई है। कई घरों में व स्कूल में पानी भरा है। सिवनी जिले के घँसौर जनपद के 6 पंचायत     झिंझरई, झुरकी, पद्दीकोना, ब्योहारी, धनवाहि, बुधेरा के 22 गांव का मण्डला से सम्पर्क टूट गया है। इन गांव के ग्रामवासियों को रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए मंडला जाना होता है लेकिन अनवरत बारिश के चलते पुल पुलिया डूब गई हैं जिससे लोगों का आना जाना पूरी तरह से ठप पड़ गया है।

लालोपार-सरेखा के बीच बना रपटा पुल डूबा

लगातार बारिश से सिवनी केवलारी के बीच सरेखा से मोहगांव, डोकररांजी जाने वाले मार्ग स्थित गांव लालोपार के समीप बना रपटानुमा पुल डूब गया है। यहां सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *