https://youtu.be/FtPJDXz-J2s?
सिवनी/छपारा। ग्राम छपारा कला के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। धूमा थाना क्षेत्र के जुगरई ग्राम दुर्गेश पिता हीरालाल यादव उम्र 30 साल के नाम से पहचान हुई है। जो अपने ससुराल घंसौर थाना क्षेत्र के तिंनसारा ग्राम से अपने साथी भूपेश यादव के साथ बाइक में नागपुर जाने के लिए निकला था। छपारा कला राष्ट्रीय राजमार्ग 44 में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया जिसके चलते दुर्गेश की घटनास्थल पर मौत हो गई।
वहीं भूपेश गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना परिजनों को दी गई। जिसके बाद परिजन छपारा थाना पहुंचे बताया जा रहा है। मृतक दुर्वेश के शव छपारा अस्पताल में पीएम करवाया गया है और शव परिजनों को सौंप दिया गया है वहीं भूपेश यादव घायल को जबलपुर रेफर किया गया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि दुर्गेश यादव कि 5 साल पहले शादी हुई थी जिसका एक बेटा है शुक्रवार को वह अपने ससुराल तिंनसारा आया था जो 2 बजे करीब नागपुर जाने के लिए निकला और छपाराकला के पास दुर्घटना का शिकार हो गया और उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना से परिवार में मातम छाया हुआ है वही पुलिस ने पीएम के बाद घटना की जांच शुरू कर दी है और वही टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में भी जुड़ गई है।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।