सिवनी। नैनपुर छिंदवाड़ा ब्रॉडगेज काम में नैनपुर से सिवनी के बीच बड़ी रेल लाइन का काम तेजी से चल रहा है। सिवनी से भोमा के बीच जहां अर्थ वर्क कार्य ने रफ्तार पकड़ी है। वहीं शनिवार को नैनपुर से पलारी तक कई डिब्बों के साथ मालगाड़ी पलारी तक पहुंची। नैनपुर से पलारी के बीच पड़ने वाले स्टेशन गंगाटोला, केवलारी, पलारी व अन्य छोटे स्टेशनों में जब बड़ी रेल लाइन के डीजल इंजन के हॉर्न की आवाज लोगों ने जब दोबारा सुना तो उनका उत्साह ओर बढ़ गया। रेल सामग्री लेकर मालगाड़ी का आना-जाना अब इस रूट पर सतत रूप से हो रहा है। वही भोमा-सिवनी के बीच अर्थ वर्क के कार्य ने भी गति पकड़ी है। आमजनों को अब यह उम्मीद हो गई है की नैनपुर से सिवनी के बीच यात्री ट्रेन आने में और अधिक महीनों का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। फिलहाल नैनपुर से पलारी तक का कार्य पूर्ण हो जाने से इस रूट पर मालगाड़ी ट्रेनों का आना-जाना शुरू हो गया है।