सिवनी। नगर सीमा से लगे ग्राम नगझर निवासी बृजमोहन सिंह पिता हिम्मत सिंह बघेल (45) शनिवार 6 अगस्त कि सुबह से लापता है। परिजनों ने नाते रिश्तेदारों में पता की जिनका अभी तक कहीं कुछ पता नहीं चला।
परिजनों ने डूंडासिवनी थाना में गुमशुदगी दर्ज करा दी गई है। वहीं परिजनों ने बताया कि वे लाल रंग की शर्ट, काले रंग का फुल पेंट पहने हुए थे तथा 5 फुट 6 इंच ऊंचे हैं। वहीं परिजनों को रविवार को अभी तक यह जानकारी मिली की ग्राम चंदौरी में रविवार की शाम 5:00 बजे बृजमोहन बघेल किसी बाइक चालक से लिफ्ट लेकर सिवनी दिशा की ओर तक आए हैं। जिस किसी को भी इनके विषय में जो भी जानकारी मिले वे 7000975035 अरुण बघेल व 7701917199 सचिन बघेल को इस मोबाइल नंबर पर जानकारी दे सकते हैं।




— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।