क्राइम मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी

बरघाट में भी खेला होवे : अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के चयन से एक दिन पहले ऐन वक्त में रंजीत वासनिक गिरफ्तार

सिवनी। नगर परिषद चुनाव के चलते बरघाट में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव सोमवार 7 अगस्त को होना है। बरघाट में निर्दलीय प्रत्याशी अधिक संख्या में जीते हैं ऐसे में चुनाव ऐन वक्त में रंजीत वासनिक को एक पुराने मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जिसके चलते यहां राजनीतिक खेमों में खलबली मच गई है। इस गिरफ्तारी के बाद तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

बरघाट विकास मोर्चा के अध्यक्ष रंजीत वासनिक के घर बरघाट पुलिस दल बल के साथ बरघाट विकास मोर्चा के संयोजक एवं पूर्व नगर परिषद के अध्यक्ष रंजीत वासनिक के घर पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया।

रंजीत वासनिक की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही बरघाट में फैली वैसे ही चर्चाओ का दौर चलने लगा। इस संबंध में बरघाट एसडीओपी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि रंजीत वासनिक के विरूद्ध 420 का मामला पंजीबद्ध था जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया।

रंजीत वासनिक के गिरफ्तार होने के बाद राजनैतिक गलियारो में चर्चा चल रही है कि आखिर बरघाट नगर परिषद के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव से एक दिन पहले रंजीत वासनिक की गिरफ्तारी क्यों की गई? यदि पुलिस को रंजीत वासनिक की गिरफ्तारी करना ही था तो वह पिछले कई महीनो से बरघाट नगर में थे और प्रचार प्रसार के दौरान भी उन्होंने बरघाट विकास मोर्चा के प्रत्याशियो के पक्ष में प्रचार प्रसार किया था।

बरघाट नगर परिषद में 07 वार्डो से बरघाट विकास मोर्चा के पार्षद जीते जिसके बाद बरघाट नगर में बरघाट विकास मोर्चा की सरकार बनते नजर आने लगी जिसके चलते हो सकता है राजनीतिक समीकरण बनाने- बिगाड़ने के लिए रंजीत वासनिक की गिरफ्तारी की गई होगी। इस प्रकार की चर्चा बरघाट में जारी है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *