सिवनी। आज स्वच्छ भारत मिशन शाखा जनपद पंचायत घँसौर मे रोशन लाल नागेश जो तहसील कार्यालय में भृत्य है। ये ग्राम पंचायत सारसडोल, ग्राम डोला के निवासी हैं। जो विकासखंड समन्वयक रानू चौरसिया, सँकुल सहजकर्ता/स्वच्छताग्रही सुशील पटेल, व पवन धुर्वे से शौचालय प्रमाण पत्र लेने पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि मेरे लडके गोपाल नागेश का विवाह-गोटेगांव परसवाड़ा निवासी रेवाराम महिले की पुत्री सोनम के साथ तय हुआ है। जो 28 अप्रैल2021 को होगा। जिसमें वधू पक्ष की मांग है कि वर पक्ष के घर शौचालय है कि नही। इसका प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जावे। यह सब शिक्षित सभ्य समाज व स्वच्छ भारत मिशन मे कार्य कर रहे मानसेवी स्वच्छताग्रहियो की निरंतर मेहनत का परिणाम है जो देश प्रदेश व गांव मे शौचालय उपयोग से होने वाले परिणाम घर-घर जाकर प्रचार प्रसार कर रहे है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

