सिवनी। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर किन्नर समाज महिला संस्कृति मंच सिवनी के तत्वावधान में मठ मंदिर प्रांगण में हल्दी कुमकुम महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।

किन्नर समाज की माही किन्नर व कशिश किन्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 फरवरी 2021 दिन मंगलवार दोपहर 1:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक स्थानीय मठ मंदिर प्रांगण में हल्दी कुमकुम महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि सुश्री पारुल शर्मा एसडीओपी सिवनी, महादेव नागोतिया नगर निरीक्षक कोतवाली सिवनी एवं श्रीमती राजेश्वरी सिंह पैरालीगल वालंटियर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय सिवनी होंगे। जानकारी के अनुसार सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन आरती की जाएगी एवं किन्नरों के द्वारा नृत्य किया जाएगा। तत्पश्चात सुहागन महिलाओं को हल्दी कुमकुम एवं ओली भराई की रस्म की जाएगी तथा सुहागन महिलाओं एवं उनके परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया जाएगा। माही किन्नर एवं कशिश किन्नर ने सुहागन महिलाओं से हल्दी कुमकुम एवं ओली भराई कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

