सिवनी। अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने पर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का आभार व्यक्त किया। शासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय सेवाओं में रहने पर शिक्षकों की आकस्मिक मृत्यु पर उनके परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने हेतु गाइड नई गाइडलाइन जारी की थी जिसके तहत ऐसे निराश्रित परिवार जिनके बच्चे कक्षा 12वीं में साइंस विषय लेकर उत्तरण थे उन परिवारों के लिए सहायक शिक्षक विज्ञान के पद पर नियुक्ति प्रदान करने की नई गाइडलाइन जारी की गई थी इस गाइडलाइन के तहत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिवनी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जिले के 14 निराश्रित परिवारों के बच्चों को अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी इन आदेशों के प्रसारण होने से उन 14 परिवारों के लिए भरण पोषण का साधन तैयार किया गया है। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जबलपुर सम्भागीय एवं जिला कार्यकारिणी जिला शिक्षा अधिकारी सिवनतथा उनके अधीनस्थ समस्त कर्मचारियों को इस त्वरित। कार्यवाही हेतु धन्यवाद ज्ञापित करता है विभाग द्वारा की गई इससत्वरित कार्यवाही से उन शिक्षकों के लिए भरण पोषण का मार्ग प्रसस्त हुआ है। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ भविष्य मे भी आपसे शिक्षकों के प्रकरणों के इसी प़कार त्वरित समाधान की अपेक्षा रखता है। विजय शुक्ला सम्भागीय उपाध्यक्ष एवं अनिल शर्मा जिला अध्यक्ष मध्य प़देश शिक्षक संघ ने हर्ष व्याप्त किया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।