क्राइम सिवनी

डंपर और कार की टक्कर से 6 घायल, एक बालक का टूटा पैर

सिवनी। डूंडासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराने बायपास मार्ग स्थित शासकीय रोजगार प्रशिक्षण केंद्र के सामने तेज रफ्तार से जा रहे डंपर चालक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में कार में सवार चालक समेत छह लोगों को चोटें आई हैं। जिसमें एक 11 वर्षीय बालक के पैर की हड्डी टूट गई। सभी घायलों को उपचारार्थ जिला अस्पताल भर्ती किया गया जहां उपचार के बाद नागपुर रेफर कर दिया गया है।

डूंडासिवनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नागपुर स्थित यशोधारा नगर टीपू सुल्तान नगर निवासी विजय मानटकर ईट भट्टे का काम करता है। इस कार्य के लिए वह मजदूर लेने नागपुर से सिवनी स्थित आमाझिरिया शुक्रवार की रात पहुंचा था।

मजदूर की तलाश में विजय के साथ नागपुर से अन्य लोग कार क्रमांक एनएच 31एचसी 2060 आमझिरिया पहुंचकर रात में राजा उइके व हरिचंद उइके के यहां रात में विश्राम किए।

दूसरे दिन शनिवार सुबह ईट भट्टे के कार्य के लिए मजदूर लेने गांव छिंदग्वार पहुंचे। जहां वे अपना काम कर वापस लौटते समय जब उनकी कार बिंझावाड़ा के समीप पुराने बायपास मार्ग स्थित शासकीय रोजगार प्रशिक्षण केंद्र से गुजर रही थी तभी आमाझिरिया से नगझर की ओर तेज रफ्तार से जा रहा एक अज्ञात डंपर चालक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें कार चालक आसिक खान पिता इब्राहिम खान (32) के सिर में गहरी चोट आई। वहीं कार में सवार विजय मानटकर जहाँ घायल हुए वहीं उनके 11 वर्षीय पुत्र आयुष का पैर टूट गया। साथ ही अन्य सवारों में प्रकाश पाटिल (40), लंकेश गजभिए (36), हरीचंद उइके (34) भी घायल हुए हैं। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया गया। जहां बेहतर उपचार के लिए घायल नागपुर चले गए। डूंडासिवनी पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

गड्ढे बचाने के चक्कर में हुआ हादसा – इस मामले में क्षेत्रवासियों ने बताया कि पुराने बायपास मार्ग पर बारिश के चलते अनेक जगह पर गहरे व चौड़े गड्ढे हो गए हैं। गड्ढों में जहां पानी भरा है वही यहां से गुजरने वाले वाहन चालक इन गड्ढों से अपने वाहन को बचाते हुए विपरीत दिशा में वाहन को मोड़कर लहराते हुए आगे बढ़ते हैं। जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटना घट रही हैं। शनिवार को डंपर चालक सड़क पर हुए गड्ढों को बचाने के चक्कर में अपने वाहन को रॉन्ग साइड मोड़ दिया जिससे डंपर की कार से जोरदार टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया। सड़क दुर्घटनाओं का कारण सड़क पर हुए गहरे गड्ढे भी बन रहे हैं।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *