https://youtu.be/Wbs5u7K3tho
तीन शिक्षक गैरहाजिर, चौथा विद्यार्थियों से धुलवा रहा गाड़ी
कुरई जनपद के माध्यमिक शाला शाखादेही का मामला, प्रधानपाठक और शिक्षक एक-दूसरे पर लगा रहे झूठ बोलने का आरोप
सिवनी। माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल इसलिए भेजते हैं, ताकि वो पढ़-लिखकर भविष्य संवारे, लेकिन सिवनी जिले के आदिवासी क्षेत्र एक सरकारी स्कूल की हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई। चार शिक्षकों वाले स्कूल के तीन शिक्षक गैरहाजिर थे, जबकि चौथे शिक्षक बच्चों से अपनी गाड़ी धुलवा रहे थे। यह हैरान करने वाला मामला गुरूवार को कुरई विकासखण्ड के शासकीय माध्यमिक शाला शाखादेही से सामने आया है। इस मामले में आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। जिन्होंने घटना के अगले दिन शुक्रवार को भी इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया।
जिला मुख्यालय से करीब ३० किमी की दूरी पर कुरई विकासखण्ड के जनशिक्षा केन्द्र दरासीकला के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला शाखादेही संचालित है। यहां मैदान पर कुछ स्कूली बच्चे गणवेश में एक मोटरसाइकिल को धोते दिखाई दिए। फोटो खींचते देखकर वहां मौजूद शिक्षक प्रमिल कुमार भोयर ने तुरंत बच्चों को वहां से कक्षा में जाने के निर्देश दे दिए।
बच्चों से मोटरसाइकिल धुलवाने वाले शिक्षक से जब जानकारी ली, तो बताया गया कि वे अकेले शिक्षक ही आज आए हैं। प्रधानपाठक आरएन राहंगडाले, शिक्षक यशवंत राव परिहार और शिक्षिका विनीता बघेल नहीं आई हैं। प्रधानपाठक हरियाली अमावस्या की पूजा करने घर गए हैं, यह बताया। बच्चों से गाड़ी धुलवाने का कारण पूछा गया, तो शिक्षक हड़बड़ाने लगे, कोई जवाब नहीं दे सके। वहीं जानकारी लेने पर यह भी पता चला कि पिछले कई दिनों से प्रधानपाठक विद्यालय में उपस्थित नहीं हुए हैं। शिक्षिका बघेल ने कहा कि उन्होंने शिक्षक भोयर को अवकाश का आवेदन मोबाइल पर भेज दिया था, वे झूठ बोल रहे हैं, कि शिक्षिका गैरहाजिर है।
एक-दूसरे पर लगाए आरोप – इस मामले में जब प्रधानपाठक आरएन राहंगडाले से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कह दिया कि वे मेडिकल अवकाश पर हैं और डायलिसिस करा रहे हैं। बताया कि प्रधानपाठक का प्रभाव यशवंत राव परिहार को दिया है। इधर शिक्षक परिहार ने प्रधानपाठक की बात को सिरे से खारिज करते कहा कि प्रधानपाठक मेडिकल अवकाश पर नहीं हैं। न ही उन्होंने कोई प्रभार दिया है। यह भी बताया कि प्रधानपाठक राहंगडाले पिछले कई दिनों से स्कूल ही नहीं आ रहे हैं।
आरएन राहंगडाले, प्रधानपाठक माध्यमिक शाला शाखादेही का कहना है कि मैं कुछ ही महीनों बाद रिटायर होने वाला हूं। बीमार रहने के कारण मैं मेडिकल अवकाश पर हूं। मैंने शिक्षक परिहार को प्रभार दिया है। बाकी शिक्षक क्यों नहीं आए, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। शिक्षक गाड़ी धुलवा रहे थे, तो गलत है, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।
शिक्षक यशवंत राव परिहार ने कहा कि प्रधानपाठक झूठ बोल रहे हैं, उन्होंने मेडिकल अवकाश का कोई आवेदन नहीं दिया है। मैं कोई प्रभारी प्रधानपाठक नहीं हूं। हरियाली अमावस्या थी, इसलिए मैं अपने घर आ गया था। पता चला है कि शिक्षक भोयर बच्चों से गाड़ी धुलवा रहा था। प्रधानपाठक रोज नहीं आते इसलिए ऐसी स्थिति बनी है।
जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल ने कहा कि शाखादेही माध्यमिक शाला के चार में से तीन शिक्षकों की गैरहाजिरी और एक शिक्षक का बच्चों से गाड़ी धुलवाना बहुत गंभीर मामला है। इस मामले में सम्बंधित पर जरूर कार्रवाई होनी चाहिए। हम सम्बंधित बीआरसी से जानकारी लेकर सहायक आयुक्त को भी इस मामले में कार्रवाई के लिए लिखेंगे। सतेन्द्र मरकाम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र के माध्यमिक शाला शाखादेही में बच्चों से गाड़ी धुलवाने जैसा बर्ताव शिक्षकों ने किया है और बिना सूचना गैरहाजिर रहे हैं, तो बहुत ही गलत बात है। मैं पूरी जानकारी लेकर सम्बंधित प्रधानपाठक, शिक्षकों पर जरूरी कार्रवाई करूंगा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।