Breaking
10 Nov 2025, Mon

बिजली की समस्या से परेशान जैतपुरकला के किसान

सिवनी। ग्राम पंचायत लखनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतपुरकला के हिमरा रोड का ट्रांसफार्मर लगभग 6 दिनों से खराब है। ट्रांसफार्मर व बिजली लाइन के ठीक तरह से काम नहीं किए जाने के कारण क्षेत्र के किसानों को लो-वोल्टेज की समस्या से जहां जूझना पड़ रहा है। वहीं बिजली के तार चिपक रहे हैं। बिजली का फेस कम ज्यादा हो रहा है। इसके साथ ही तारों के आपस में संपर्क होने से चिंगारी निकल रही है। क्षेत्र के किसानों में राजेश, विनोद, लेखराम, शिवराम, जितेन्द्र, बब्लू, विजय, नेत्रपाल, संतोष, मुकन्द आदि ने बताया कि फसल ने अब सूखने की कगार पर है। ऐसी स्थिति में बिजली के तारों के संपर्क से निकलने वाली चिंगारी से खेतों में लगी फसल में आग लगने की संभावनाएं भी बनी हुई है।

वही जैतपुरकला गांव के किसान राजेश पटेल ने बताया कि बिजली की इस समस्या की शिकायत लाइनमैन सुपरवाइजर से कई बार किए जाने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं किया गया है। वही पीड़ित किसान ने बुधवार को सीएम हेल्पलाइन में भी इस मामले की शिकायत की है। इसके साथ ही बिजली विभाग के उच्च अधिकारी को भी अवगत कराया जा चुका है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *