सिवनी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस शासकीय कन्या महाविद्यालय के बॉटनी विभाग में प्राध्यापक के पद पर कार्यरत डॉ. एस.आर. नावांगे को अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य एवं महत्वपूर्ण योगदान के लिये इंजीनियरिंग, विज्ञान एवं मेडिसिन के क्षेत्र में अंर्तराष्ट्रीय वैज्ञानिक अर्वाड के लिये चयन किया गया है। ज्ञात रहे की डॉ. एस.आर. नावंगे ने 3 इंडियन काउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च नई दिल्ली की व गवरमेन्ट ऑ इंडिया साइन्स एंड टेक्नोलाजी नई दिल्ली की विभिन्न शोध परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। यह अवार्ड उन्हें 6 एवं 7 मार्च को गोवा में होने वाले समारोह में दिया जायेगा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।