मध्य प्रदेश सिवनी

आज पलारी से भोमा तक दौड़ी इलेक्ट्रिक ट्रेन, विद्युतीकरण कार्य की हुई जांच

https://youtu.be/T8K6JcDtPHk

https://youtu.be/5FsVU5xJ_RQ

सिवनी। जिले के पलारी से भोमा 21 किमी तक पहली बार शुक्रवार की दोपहर ब्राडगेज पर इलेक्टि्रक ट्रेन दौड़ी। ट्रेन के पहुंचते ही दोनों स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। दरासल पलारी से भोमा तक हुए विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण करने इलेक्टि्रक ट्रेन से रेलवे के अधिकारी आए थे।बारीकी से विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया। भोमा स्टेशन में करीब एक घंटे रुकने के बाद रेलवे के अधिकारी पलारी की ओर रवाना हुए।

सिवनी मंडला फोर्ट नैनपुर-सिवनी-छिंदवाड़ा ब्राडगेज योजना अंतर्गत पलारी-भोमा सेक्शन में कराए गए रेल विद्युतीकरण कार्य का दक्षिण पूर्व मध्य रेल बिलासपुर ज़ोन के प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ने अन्य अधिकाररियों के साथ निरीक्षण किया। प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर तीन डिब्बाें की विशेष ट्रेन से शुक्रवार की सुबह नैनपुर से पलारी के लिए रवाना हुए।पलारी स्टेशन से रेल विद्युतीकरण का निरीक्षण शुरू हुआ।

निरीक्षण करते हुए रेलवे के अधिकारी शुक्रवार दोपहर 1.35 बजे भोमा पहुंचें। इसके बाद भोमा से स्पीड ट्रायल करते हुए वे पलारी से होते हुए नैनपुर की ओर रवाना हाे गए।प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर द्वारा निरीक्षण के बाद इस सेक्शन को स्वीकृति देने की प्रकिया व आदेश जारी होगा।

अन्य सुविधाएं भी देखी – रेलवे के अधिकारियों ने पलारी और भोमा रेलवे स्टेशन में अन्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं और व्यवस्थाएं भी देखी।अधिकारियों ने बताया है कि पलारी से भोमा तक हुए विद्युतीकरण कार्य के निरीक्षण में खामियां नहीं मिली है।भोमा से स्पीड ट्रायल के लिए पलारी जाने के पूर्व रेलवे के अधिकारी ने पटरी पर नारियल फोड़ कर रवानगी ली।

यहां दिसंबर माह तक होगा विद्युतीकरण कार्य – नैनपुर-सिवनी छिंदवाड़ा ब्राडगेज योजना के अंतर्गत भोमा से सिवनी-चौरई तक विद्युतीकरण कार्य काफी धीमी गमि से चल रहा है। ब्राडगेज परिवर्तन काम इस साल मार्च माह में ही पूर्ण हो चुका है, जबकि रेल विद्युतीकरण परियोजना अंतर्गत केवल भोमा-सिवनी व सिवनी-चौरई के बीच ही काम शेष रह गया है। शेष सभी सेक्शन का कार्य होने के साथ ही सीसीआरएस इंस्पेक्शन भी पूर्ण हो चुका है। नैनपुर से चिरईडोंगरी के बीच बिजली की रेल का संचालन भी किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार भोमा- सिवनी-चौरई के बीच रेल विद्युतीकरण के कार्य में मानसून बाधा बना हुआ हैं। हालांकि इसे आगामी दिसंबर माह तक हर हाल में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। रेलवे के डिप्टी चीफ छिंदवाड़ा मनीष लावनकर ने बताया है कि वर्षा के कारण विद्युतीकरण का काम रुका हुआ है। वर्षा ज्यादा होने के कारण काम प्रभावित होने से दिसंबर माह तक पूरा हो सकेगा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *